in

नारनौल में बरसात में भरभरा कर गिरी पुरानी हवेली: बाल बाल बचा परिवार, शहर में अनेक जगह भरा पानी, कई जगह पेड़ टूटे – Narnaul News Latest Haryana News

नारनौल में बरसात में भरभरा कर गिरी पुरानी हवेली:  बाल बाल बचा परिवार, शहर में अनेक जगह भरा पानी, कई जगह पेड़ टूटे – Narnaul News Latest Haryana News


मोहल्ला मिश्रवाड़ा में बरसात में भरभरा कर गिरी हवेली का दृश्य।

हरियाणा के नारनौल में लगातार हो रही बारिश के चलते मोहल्ला मिश्रवाड़ा में एक पुरानी हवेली भर भराकर गिर गई। गनीमत यह रही कि हवेली में रह रहा परिवार बाल बाल बच गया। वहीं बरसात के चलते कई जगह पेड़ भी टूट कर गिर गए। बारिश की वजह से पानी भी जमा हो गया।

.

रहने के लिए कोई अन्य घर भी नहीं

शहर नारनौल में आसपास के क्षेत्र में दो दिनों से लगातार भारी बारिश हो रही है। बरसात की वजह से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। लगातार हो रही इस बारिश की कारण शहर के मोहल्ला मिश्रवाडा में एक पुरानी सुनारों की हवेली का एक बड़ा हिस्सा भर भराकर गिर गया। हवेली के मालिक रमेश सोनी ने बताया कि वह अपनी विधवा मां पत्नी व एक बच्चे के साथ इस हवेली में रह रहा है। आज सुबह हुई बारिश के बाद हवेली का एक हिस्सा गिर गया। उसने बताया कि जिस समय यह गिरा उसे समय भी घर पर ही थे। उन्होंने बताया कि अब उनके पास रहने के लिए कोई अन्य घर भी नहीं है। वहीं दूसरी ओर बारिश की वजह से शहर के बाल भवन व रेवाड़ी रोड पर कई जगह पेड़ भी टूट गए। बाल भवन के पीछे श्याम कॉलोनी में पेड़ घरों पर टूट कर गिर गया।

मौसम अपडेट और मौसम पूर्वानुमान

मौसम विशेषज्ञ डॉक्टर चंद्र मोहन के अनुसार हरियाणा एनसीआर दिल्ली में मानसून सक्रिय बना हुआ है। विशेषकर दक्षिणी जिलों महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, गुड़गांव, मेवात, फरीदाबाद पलवल पर लगातार पिछले आठ दस दिनों से झमाझम बारिश की गतिविधियां देखने को मिल रही है। इन सभी जिलों में जुलाई महीने की मानसून बारिश की कमी को अब धीरे धीरे पूरा हो रही है। लगातार मानसून बारिश के आंकड़ों में भी इजाफा हो रहा है। जिला महेंद्रगढ़ पर इस साल मानसून मेहरबान बना हुआ है। हरियाणा के दक्षिणी हिस्सों में भी लगातार मानसून अपने रंग दिखा रहा है। जिला महेंद्रगढ़ में दिन और रात का तापमान क्रमश 29 और 26 डिग्री सेल्सियस तथा 30.8 और 26.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।

हवेली की मालकिन।



Source link

हरियाणा में निजी स्कूल की बस पलटी, शीशे तोड़कर घायल बच्चों को निकाला, स्वतंत्रता दिवस समारोह में जा रहे थे Latest Haryana News

हरियाणा में निजी स्कूल की बस पलटी, शीशे तोड़कर घायल बच्चों को निकाला, स्वतंत्रता दिवस समारोह में जा रहे थे Latest Haryana News

गुरुग्राम में 54 लाख रुपए की ठगी:  आरोपियों ने अडानी हेल्थ वेंचर्स लिमिटेड का बताया प्रतिनिधि, फार्मा फ्रेंचाइजी खुलवाने का दिया था लालच – Pataudi News Latest Haryana News

गुरुग्राम में 54 लाख रुपए की ठगी: आरोपियों ने अडानी हेल्थ वेंचर्स लिमिटेड का बताया प्रतिनिधि, फार्मा फ्रेंचाइजी खुलवाने का दिया था लालच – Pataudi News Latest Haryana News