in

नारनौल में प्रकाशोत्सव पर्व पर गुरुद्वारे में श्रद्धालुओं ने किया शबद कीर्तन haryanacircle.com

नारनौल में प्रकाशोत्सव पर्व पर गुरुद्वारे में श्रद्धालुओं ने किया शबद कीर्तन  haryanacircle.com

[ad_1]


गुरु नानक देव के 556वें प्रकाशोत्सव पर बुधवार को शबद कीर्तन व भंडारे का आयोजन किया गया। सुबह से ही गुरुनानक पुरा स्थित गुरुद्वारे में रौनक रही। साथ ही गुरुद्वारे को लाइटों व फूलों से सजाया गया। इस दौरान आर्य समाज से कप्तान जगराम आर्य भी मौजूद रहे और उन्होंने भी गुरु नानक के जीवन पर प्रकाश डाला।

सचिव सुरजीत सिंह अरोड़ा ने बताया कि सुबह से ही गुरु नानक देव जी के प्रकाशोत्सव की तैयारी शुरू कर दी गई थी। इसके लिए महिला सेवकों ने गुरुद्वारा परिसर की पानी से सफाई कर दी थी। इसके बाद शबद कीर्तन का कार्यक्रम शुरू किया गया। जिसमें कई कथा वाचकों ने शबद कीर्तन का पाठ किया।

दोपहर एक बजे लंगर कार्यक्रम की शुरूआत की गई। जिसमें शहर के अनेकों लोगों ने लंगर में प्रसाद ग्रहण किया। साथ ही सचिव ने बताया कि गुरु नानक देव जी का जीवन सच्चाई, सेवा व मानवता के आदर्शों से ओत प्रोत रहा है।

[ad_2]
नारनौल में प्रकाशोत्सव पर्व पर गुरुद्वारे में श्रद्धालुओं ने किया शबद कीर्तन

Mehli Mistry signals decision to move on from Tata Trusts’ controversy Business News & Hub

Mehli Mistry signals decision to move on from Tata Trusts’ controversy Business News & Hub

भारतवंशी ममदानी न्यूयॉर्क मेयर बनेंगे या नहीं फैसला आज:  मस्क ने विरोध में कैंपेन चलाया, ट्रम्प ने न्यूयॉर्क की फंडिंग रोकने की धमकी दी Today World News

भारतवंशी ममदानी न्यूयॉर्क मेयर बनेंगे या नहीं फैसला आज: मस्क ने विरोध में कैंपेन चलाया, ट्रम्प ने न्यूयॉर्क की फंडिंग रोकने की धमकी दी Today World News