in

नारनौल में पीओएस मशीन हुई खराब, अब मंगलवार तक खाद के लिए करना पड़ेगा इंतजार haryanacircle.com

नारनौल में पीओएस मशीन हुई खराब, अब मंगलवार तक खाद के लिए करना पड़ेगा इंतजार  haryanacircle.com

[ad_1]


नारनौल अनाज मंडी स्थित सरकारी खाद केंद्र पर टोकन काटने के लिए मौजूद पीओएस मशीन में तकनीकी खराबी आने के चलते डीएपी व यूरिया का वीरवार को वितरण नहीं किया गया। ऐसे में खेतों में बिजाई करने से पहले किसानों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। अधिकारी की माने तो मशीन को अपडेट होकर आने में करीब एक सप्ताह का समय लग सकता है। हालांकि भैयादूज के चलते वीरवार को खाद केंद्र पर किसानों की भीड़ न के बराबर ही रही।

जानकारी के अनुसार कर्मचारी सुबह ही खाद केंद्र पर टोकन काटने के लिए पहुंच गए थे, लेकिन पीओएस मशीन में अचानक कोई तकनीकी खराबी के चलते टोकन नहीं कट सके और खाद का वितरण नहीं किया गया। ऐसे में कृषि विभाग के अधिकारियों को इसकी सूचना दी गई और इसके बाद मशीन को अपडेट के लिए चंडीगढ़ भेजा गया है। उम्मीद है कि मंगलवार तक मशीन ठीक होकर आ जाएगी। जिसके बाद वितरण का कार्य शुरू करा दिया जाएगा।

खाद केंद्र पर फिलहाल 125 बैग डीएपी व 500 बैग यूरिया के मौजूद हैं। बताया जा रहा है कि मशीन पर कर्मचारी रामेश्वर दयाल के फिंगर प्रिंट है और वह सेवानिवृत हो चुके हैं। उनसे इस संबंध में बात हुई तो पता चला कि तबीयत खराब होने के चलते वह आईसीयू में भर्ती हैं। अब फिंगर प्रिंट अपडेट करवाने के लिए मशीन को चंडीगढ़ भेजा गया है। मशीन अपडेट करने में कम से कम एक सप्ताह का समय लग जाता है।

[ad_2]
नारनौल में पीओएस मशीन हुई खराब, अब मंगलवार तक खाद के लिए करना पड़ेगा इंतजार

फतेहाबाद में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में होगा कारणों का खुलासा  Haryana Circle News

फतेहाबाद में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में होगा कारणों का खुलासा Haryana Circle News

Hisar News: 26 को गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा के 100 साल पूरे, तीन दिन तक चलेगा कार्यक्रम  Latest Haryana News

Hisar News: 26 को गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा के 100 साल पूरे, तीन दिन तक चलेगा कार्यक्रम Latest Haryana News