{“_id”:”68fa0374bf22eabca7015cff”,”slug”:”video-the-pos-machine-in-narnaul-broke-down-and-people-will-have-to-wait-until-tuesday-for-fertilizer-2025-10-23″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”नारनौल में पीओएस मशीन हुई खराब, अब मंगलवार तक खाद के लिए करना पड़ेगा इंतजार”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
नारनौल अनाज मंडी स्थित सरकारी खाद केंद्र पर टोकन काटने के लिए मौजूद पीओएस मशीन में तकनीकी खराबी आने के चलते डीएपी व यूरिया का वीरवार को वितरण नहीं किया गया। ऐसे में खेतों में बिजाई करने से पहले किसानों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। अधिकारी की माने तो मशीन को अपडेट होकर आने में करीब एक सप्ताह का समय लग सकता है। हालांकि भैयादूज के चलते वीरवार को खाद केंद्र पर किसानों की भीड़ न के बराबर ही रही।
जानकारी के अनुसार कर्मचारी सुबह ही खाद केंद्र पर टोकन काटने के लिए पहुंच गए थे, लेकिन पीओएस मशीन में अचानक कोई तकनीकी खराबी के चलते टोकन नहीं कट सके और खाद का वितरण नहीं किया गया। ऐसे में कृषि विभाग के अधिकारियों को इसकी सूचना दी गई और इसके बाद मशीन को अपडेट के लिए चंडीगढ़ भेजा गया है। उम्मीद है कि मंगलवार तक मशीन ठीक होकर आ जाएगी। जिसके बाद वितरण का कार्य शुरू करा दिया जाएगा।
खाद केंद्र पर फिलहाल 125 बैग डीएपी व 500 बैग यूरिया के मौजूद हैं। बताया जा रहा है कि मशीन पर कर्मचारी रामेश्वर दयाल के फिंगर प्रिंट है और वह सेवानिवृत हो चुके हैं। उनसे इस संबंध में बात हुई तो पता चला कि तबीयत खराब होने के चलते वह आईसीयू में भर्ती हैं। अब फिंगर प्रिंट अपडेट करवाने के लिए मशीन को चंडीगढ़ भेजा गया है। मशीन अपडेट करने में कम से कम एक सप्ताह का समय लग जाता है।
[ad_2]
नारनौल में पीओएस मशीन हुई खराब, अब मंगलवार तक खाद के लिए करना पड़ेगा इंतजार