in

नारनौल में ढाेसी पहाड़ी पर रोपवे व वेलनेस सेंटर बनाने की दिशा में चल रहा कार्य haryanacircle.com

नारनौल में ढाेसी पहाड़ी पर रोपवे व वेलनेस सेंटर बनाने की दिशा में चल रहा कार्य  haryanacircle.com

[ad_1]


उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार ने कहा कि जिला महेंद्रगढ़ को पर्यटन के क्षेत्र में विश्व पटल पर लाने को लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। जिला के कई ऐतिहासिक स्थलों का जीर्णोद्धार किया गया है। शेष का कार्य पाइपलाइन में है। डीसी शुक्रवार को लघु सचिवालय में आयोजित प्रेस वार्ता में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार की वन स्टेट वन ग्लोबल टूरिस्ट हब योजना के तहत जिला महेंद्रगढ़ में ऐतिहासिक स्थलों को लेकर और अधिक कार्य होंगे। उन्होंने कहा कि हरियाणा व राजस्थान के कुछ ऐतिहासिक स्थलों को जोड़ने पर एक अच्छा टूरिस्ट सर्किट बनता है। केंद्र सरकार की योजना के अनुसार ग्लोबल हब टूरिस्ट के रूप में विकसित करना है जिसमें प्रशासन का प्रयास है कि नारनौल को इसमें शामिल किया जाए। इसके अलावा माधोगढ़ किला, महेंद्रगढ़ किला और नारनौल में जो 10-11 स्मारक है उनका भी जीर्णोद्धार का कार्य चल रहा है, इसमें से कुछ का हो भी चुका है। इसी कड़ी में ढोसी पहाड़ी पर रोपवे और वेलनेस सेंटर बनाने की दिशा में भी कार्य चल रहा है।

नारनौल शहर की सीवरेज समस्या के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उपायुक्त ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री ने 16 नवंबर को अनाज मंडी में हुई रैली में ही शहर के पूरे सीवरेज व पेयजल सिस्टम को नए सिरे से बनाने की घोषणा की थी। इसकी मंजूरी भी सरकार ने दे दी है। इसके बाद शहर में सीवरेज की समस्या का शत प्रतिशत निदान हो जाएगा।

सड़कों पर अतिक्रमण के संबंध में डीसी ने कहा कि एक बार फिर से व्यापारियों को समझाया जाएगा। इसके बाद जिला प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगा। उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि वे अपने अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों के प्रति भी सजग रहें। सड़कों पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण न करें। उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन हरियाणा सरकार की योजनाओं तथा सेवाओं का जल्द से जल्द लोगों को लाभ देने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है।

किन्नर समाज के विवाद को लेकर डीसी ने कहा कि महेंद्रगढ़ जिला में किसी प्रकार से अशांति नहीं होने दी जाएगी। इसको लेकर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

[ad_2]
नारनौल में ढाेसी पहाड़ी पर रोपवे व वेलनेस सेंटर बनाने की दिशा में चल रहा कार्य

Crypto mogul Do Kwon gets 15 years for misleading investors who lost big in stablecoin crash Today World News

Crypto mogul Do Kwon gets 15 years for misleading investors who lost big in stablecoin crash Today World News

हिसार में बजरंग गर्ग बोले- केवल 53821 किसानों को 116 करोड़ रुपये मुआवजा देना क्रूर मजाक  Latest Haryana News

हिसार में बजरंग गर्ग बोले- केवल 53821 किसानों को 116 करोड़ रुपये मुआवजा देना क्रूर मजाक Latest Haryana News