{“_id”:”69049bd60b1f45c7300d6851″,”slug”:”video-minister-arvind-sharma-got-angry-at-the-officials-of-public-health-department-in-narnaul-demanded-answers-said-if-the-work-is-not-done-then-he-should-be-suspended-2025-10-31″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”नारनौल में जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों पर भड़के मंत्री अरविंद शर्मा, मांगा जवाब, बोले नहीं किया काम तो किया जाए सस्पेंड”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
नारनौल जन परिवेदना एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक का शुक्रवार को आयोजन किया गया। इस दौरान जनस्वास्थ्य विभाग की शिकायतें ज्यादा आने पर मंत्री अरविंद शर्मा व उपायुक्त कैप्टन मनोज गुस्सा हो गए। इतना ही नहीं उपायुक्त ने एक माह भी शिकायत का निवारण नहीं होने पर जनस्वास्थ्य विभाग के एसई को व्हॉट नॉनसेंस तक कह दिया।
वहीं, मंत्री अरविंद शर्मा ने जनस्वास्थ्य विभाग के एसई से कहा कि क्या आपके अधिकारी आपकी नहीं सुनते हैं। इस पर एसई ने कुछ भी जवाब नहीं दिया। इस पर डीसी ने जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के सभी अधिकारियों को मंच के सामने ही बुला लिया।
मंत्री अरविंद शर्मा ने डीसी को कहा कि सभी अधिकारियों को आप नोटिस भेजो अगर आप संतुष्ट नहीं होते हैं तो सभी को सस्पेंड कर दिया जाए। इसके अलावा नगर परिषद की भी शिकायत ज्यादा आने पर डीएमसी को भी इसी प्रकार का नोटिस दिया जाए।
बैठक में ढाणी किरारोद में बारिश का पानी खेतों से नहीं निकालने का मुद्दा भी छाया रहा है। ग्रीवेंस कमेट के सदस्य ने कहा कि गांव ढाणी किरोरद में करीब 200 एकड़ में बारिश का पानी अभी भरा हुआ है। पहले बाजरे की फसल खराब हो चुकी है अब रबी की फसल की भी बिजाई नहीं कर सकते हैं क्योंकि अभी तक बारिश का पानी भरा पड़ा है।
इसको लेकर उपायुक्त ने डीआरओ को भी जांच के लिए भेजा था इसके बाद उपायुक्त ने खेतों का पानी नहर में डालने के लिए जनस्वास्थ्य विभाग अधिकारियों से कहा था। लेकिन इसके बाद भी जनस्वास्थ्य विभाग की तरफ से नहर में पानी नहीं डाला गया। जब ग्रीवेंस कमेटी के सदस्य ने यह मुद्दा उठाया तो उपायुक्त ने एसई से पूछा की अब तक खेतों से पानी नहर में नहीं छोड़ा गया है। जिस पर उपायुक्त भी नाराज दिखाई दिए।
[ad_2]
नारनौल में जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों पर भड़के मंत्री अरविंद शर्मा, मांगा जवाब, बोले नहीं किया काम तो किया जाए सस्पेंड