{“_id”:”693a9441bf4c970f3005e0e1″,”slug”:”video-in-narnaul-the-number-of-doctors-participating-in-the-strike-increased-from-78-to-90-on-the-fourth-day-affecting-surgical-services-2025-12-11″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”नारनौल में चौथे दिन 78 से बढ़कर 90 हड़ताल में शामिल हुए चिकित्सक, ऑपरेशन सेवा प्रभावित”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
जिला में चौथे दिन भी चिकित्सकों की हड़ताल जारी रही है। वीरवार को 12 चिकित्सकों के हड़ताल शामिल होने से 90 के पास संख्या पहुंच गई है। जिससे मरीजों की समस्या कम होने का नाम नहीं ले रही है। वहीं, चार दिन से नागरिक अस्पताल में एक भी ऑपरेशन नहीं हुआ है। मरीजों को आगे की तारीख दी जा रही है।
हरियाणा सिविल मेडिकल सर्विसेज एसोसिएशन के जिला प्रधान डॉ. विवेक शर्मा का कहना है कि वीरवार को बीते दिनों की तुलना में हड़ताल पर चिकित्सकों की संख्या बढ़ी हैं। अब यह संख्या 148 में से 120 के पास पहुंच गई है। अगर उनकी मांगों पर सहमति नहीं बनी तो आगे भी हड़ताल को जारी रखेंगे।
वहीं, सिविल सर्जन डॉ. अशोक कुमार ने बताया कि वीरवार को 90 चिकित्सक हड़ताल पर है। इससे पहले तीन दिन तक 78 चिकित्सक ही हड़ताल पर थे। बता दें कि अब चिकित्सकों की हड़ताल की वजह से मरीज भी कम पहुंच रहे हैं। जो सप्ताह भर पहले 1400 से 1500 तक ओपीडी रहती थी वह अब एक हजार से भी नीचे पहुंच गई है।
[ad_2]
नारनौल में चौथे दिन 78 से बढ़कर 90 हड़ताल में शामिल हुए चिकित्सक, ऑपरेशन सेवा प्रभावित