[ad_1]
नारनौल शहर में माता सती वेलफेयर समिति गहली की तरफ से राहगीरों को नींबू की शिकंजी पिलाई गई। बस स्टैंड व महावीर चौक के बीच सड़क मार्ग मातादीन गली के बाहर टैंट लगा माता सती वेलफेयर समिति ने शनिवार सुबह नींबू की शिकंजी तैयार की। शुरुआत में तीन बड़े ड्रम नींबू शिकंजी तैयार की गई। गर्मी के मौसम में नींबू शिकंजी शरीर को ऊर्जा प्रदान करती है, वहीं लू से भी बचाती है। इस पेयजल का सैकड़ों लोगों ने लाभ लिया। देखते ही देखते भीड़ उमड़ पड़ी। सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक राहगीरों को नींबू की शिकंजी पिलाई गई।
[ad_2]
नारनौल में उमस भरी गर्मी में लगाई गई नींबू शिकंजी की छबील

