in

नारनौल में अटेली नगर पालिका के उपप्रधान बने रामकिशन, सर्वसम्मति से लिया गया निर्णय haryanacircle.com

नारनौल में अटेली नगर पालिका के उपप्रधान बने रामकिशन, सर्वसम्मति से लिया गया निर्णय  haryanacircle.com

[ad_1]


मंडी अटेली नगर पालिका के वाइस चेयरमैन का चुनाव सर्वसम्मति से संपन्न हो गया है। जिसमें वार्ड नंबर 12 के पार्षद रामकिशन को वाइस चेयरमैन मनोनीत किया गया। इस चुनाव को लेकर सभी 12 पार्षदों व चेयरमैन संजय गोयल ने एक साथ समर्थन किया।

बताया जाता है कि सभी पार्षदों ने वाइस चेयरमैन के चुनाव को लेकर अटेली की विधायक एवं केबिनेट मंत्री आरती सिंह राव से पहले ही मुलाकात करके सर्वसम्मति से मनोनीत करना का निर्णय ले लिया था।

चेयरमैन संजय गोयल ने यह बात भी साफ कर दी थी की सभी पार्षदों का फैसला है कि मंत्री आरती सिंह राव जिस पार्षद को आशीर्वाद देगी, उसी को सर्वसम्मति से वाइस चेयरमैन बनाया जाएगा। चुनाव प्रक्रिया को लेकर सभी पार्षद एक साथ सवा 10 बजे नगर पालिका कार्यालय में उपस्थित हो चुके थे।

साथ ही मंत्री आरती सिंह राव का पीए विकास यादव भी मौके पर पहुंच गए। एसडीएम एवं चुनाव अधिकारी रमित कुमार आने पर चुनाव प्रक्रिया शुरू की गई। लेकिन पार्षदों की एकता देखने पर केवल रामकिशन ने ही नामांकन पत्र दाखिल किया, जिसको सर्वसम्मति से उपप्रधान मनोनीत किया गया। चुनाव प्रक्रिया को लेकर पुलिस प्रशासन भी सजग रहा। थाना प्रभारी देवेन्द्र कुमार अपनी टीम के साथ मौजूद थे।

[ad_2]
नारनौल में अटेली नगर पालिका के उपप्रधान बने रामकिशन, सर्वसम्मति से लिया गया निर्णय

होम्योपैथिक की 35 से अधिक कंपनियों की औषधियां विदेशों में की जा रही निर्यात : डॉ. खुराना Latest Haryana News

होम्योपैथिक की 35 से अधिक कंपनियों की औषधियां विदेशों में की जा रही निर्यात : डॉ. खुराना Latest Haryana News

Karnal News: आग लगने से रूई से लदा सीएनजी ट्रक जला Latest Haryana News

Karnal News: आग लगने से रूई से लदा सीएनजी ट्रक जला Latest Haryana News