{“_id”:”68f73d6319bed7652809bcd4″,”slug”:”video-police-memorial-day-celebrated-in-narnaul-police-line-sp-pooja-vashisht-said-2025-10-21″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”नारनौल पुलिस लाइन में मनाया पुलिस स्मृति दिवस, एसपी पूजा वशिष्ठ बोलीं…”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
महेंद्रगढ़ पुलिस ने मंगलवार को नारनौल पुलिस लाइन स्थित शहीद स्मारक स्थल पर पुलिस स्मृति दिवस पूरे सम्मान के साथ मनाया। यह दिवस देश की सेवा में अपने प्राणों का बलिदान देने वाले वीर पुलिसकर्मियों और अधिकारियों के अदम्य साहस और सर्वोच्च बलिदान को याद करने के लिए समर्पित है।
पुलिस लाइन नारनौल में शहीद स्मारक पर प्रात आठ बजे कर्तव्य की वेदी पर न्योछावर हुए पुलिसकर्मियों को सलामी दी गई। समारोह के दौरान, 1 सितंबर 2024 से 31 अगस्त 2025 तक की अवधि में पूरे देश में पुलिस विभाग के शहीद हुए या ड्यूटी के दौरान अप्राकृतिक देहांत हुए अधिकारी-कर्मचारियों को श्रद्धांजलि दी गई। इस साल पूरे देश में कुल 191 अधिकारी-कर्मचारी शहीद हुए हैं।
पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ठ ने शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित कर शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी। उनके साथ डीएसपी भारत भूषण, डीएसपी सुरेश कुमार, डीएसपी दिनेश कुमार सहित अन्य पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों ने भी अमर जवान स्मारक पर पुष्पमालाएं और श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस दौरान, एसपी ने शहीद सूबे सिंह के पुत्र सतेंद्र को शॉल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर तथा शहीद रघुनंदन की धर्मपत्नी कृष्णा देवी को शॉल ओढ़ाकर एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।
बता दें कि यह दिवस 21 अक्टूबर 1959 को लद्दाख के ”हॉट स्प्रिंग्स” में चीनी सैनिकों द्वारा घात लगाकर किए गए हमले में शहीद हुए 10 भारतीय पुलिसकर्मियों के शौर्य और बलिदान की याद में मनाया जाता है। उस वक्त तिब्बत के साथ भारत की 2,500 मील लंबी सीमा की निगरानी भारतीय पुलिस के जिम्मे थी और निहत्थे होने के बावजूद हमारे 10 वीर पुलिसकर्मियों ने राष्ट्र की रक्षा के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया था। इस बलिदान को याद करने और शहीदों को नमन करने के लिए ही हर साल 21 अक्तूबर को पुलिस स्मृति दिवस मनाया जाता है।
[ad_2]
नारनौल पुलिस लाइन में मनाया पुलिस स्मृति दिवस, एसपी पूजा वशिष्ठ बोलीं…