[ad_1]

नारनौल के नजदीकी गांव निवाजनगर में एक नेवी के जवान की ड्यूटी के दौरान सड़क हादसे में मौत हो गई। वह अभी गोवा में तैनात था। जिसका बुधवार को उनके गांव निवाजनगर में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया है। शहीद विपिन जांगड़ा के चाचा प्रदीप जांगड़ा ने बताया कि 27 वर्षीय विपिन करीब दस साल पहले नेवी में भर्ती हुआ था और अभी वह गोवा में तैनात था। दो-तीन दिन पहले को ड्यूटी के दौरान सड़क हादसे में घायल हो गया था। जिसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। प्रदीप जांगड़ा ने बताया कि विपिन अपने मां-बाप का इकलौता बेटा था। उनकी अंतिम यात्रा में भारी संख्या में लोग पहुंचे और श्रद्धांजलि दी। विपिन के पिता सुशील जांगड़ा ने कहा कि उसे अपने बेटे की शहादत पर गर्व है। विपिन जांगड़ा को मुखाग्नि उनके चचेरे भाई विकास जांगड़ा व वंश जांगड़ा ने दी।
[ad_2]
नारनौल: नेवी के जवान की सड़क हादसे में मौत, राजकीय सम्मान के साथ किया अंतिम संस्कार