{“_id”:”693965ba0672107ddf0810d0″,”slug”:”video-organized-a-program-on-drug-de-addiction-2025-12-10″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”नारनौल: डीएलएसए की ओर से महाविद्यालय व गांव हुडीना में नशा मुक्ति पर कार्यक्रम आयोजित”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
राजकीय महाविद्यालय कृष्ण नगर व गांव हुडीना में नशे से जंग, महेंद्रगढ़ के संग नालसा (डॉन) योजना-2025 और नशा मुक्त भारत अभियान के तहत जागरूकता शिविर का आयोजन किया। शिविर में नशा मुक्त अभियान के तहत भजन व वीडियो के माध्यम से नशे से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में जागरूक किया।
जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष नरेन्द्र सूरा के निर्देश व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी नीलम कुमारी के मार्गदर्शन में बुधवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
पैनल अधिवक्ता गिरी बाला यादव ने बताया कि नशा एक सामाजिक बुराई है, जो व्यक्ति के शरीर, मन और समाज को बुरी तरह प्रभावित करता है। ऐसे में नशा मुक्ति की आवश्यकता महत्वपूर्ण हो जाती है। इस दौरान उन्होंने विद्यार्थियों को नशे से दुष्प्रभाव से प्रेरित वीडियो भी दिखाई। इस मौके पर प्राचार्या डॉ. सुमन यादव, डॉ. शर्मिला व डॉ. बबीता सहित नागरिक अस्पताल से प्राजित व आशीष मौजूद रहे।
वहीं अधिवक्ता कृष्ण कुमार ने गांव हुडीना में आयोजित कार्यक्रम में ग्रामीण को भजनों के माध्यम से नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराया। साथ ही उन्होंने ग्रामीणों के सामने कई जीवंत उदाहरण देकर नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान गांव के सरपंच जसवंत सहित सैंकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।
[ad_2]
नारनौल: डीएलएसए की ओर से महाविद्यालय व गांव हुडीना में नशा मुक्ति पर कार्यक्रम आयोजित