[ad_1]
मंडी अटेली के गांव धनोंदा में लाखों रुपये की लागत से बने जच्चा-बच्चा केंद्र सरकार व प्रशासन की अनदेखी के चलते खंडहर में तब्दील हो गया है। इतना ही नहीं उक्त भवन व परिसर में प्रभावशाली लोगों ने अतिक्रमण भी कर लिया है। जानकारी के अनुसार लगभग ढाई दशक पहले महिलाओं को सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए जच्चा-बच्चा केंद्र का भवन बनाया गया था जिसके लिए तत्कालीन पंचायत ने 14 मरला भूमि दी थी ताकि गांव में ही महिलाओं को स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सके। लेकिन भवन के निर्माण के बावजूद कोई कर्मचारी यहां सेवाएं देने के लिए नहीं पहुंचा। बताया जाता है कि अब इस भवन की इमारत खंडहर में तब्दील हो चुकी। गांव के प्रभावशाली लोगों ने ईंधन, गोबर व पशुओं का चारा डाल लिया है, जिसके चलते यहां साफ सफाई का भी अभाव बना हुआ है। ग्रामीणों ने सरकार व प्रशासन से मांग कि है की उक्त केंद्र को अतिक्रमण मुक्त करा कर नया स्थापित करना चाहिए ताकि स्वास्थ्य सुविधाएं गांव में ही महिलाओं को मिल सके।
[ad_2]
नारनौल: जच्चा बच्चा केंद्र में मिलना था महिलाओं को उपचार, डाल रहे लोग ईंधन व गोबर