{“_id”:”6905b4ef79b26860cf02b7a6″,”slug”:”video-damage-to-the-narnaul-kanina-via-sihma-road-is-causing-problems-for-the-general-public-2025-11-01″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”नारनौल-कनीना वाया सिहमा मार्ग क्षतिग्रस्त होने से आमजन परेशान”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
नारनौल-कनीना वाया सिहमा मार्ग क्षतिग्रस्त होने का खामियाजा गांव सिहमा के लोगों को भुगतना पड़ रहा है। इसको लेकर ग्रामीण कृष्ण कुमार भारद्वाज, प्रमोद कुमार, विकास यादव, अंकित कुमार, हरीश कुमार, राजेश कुमार, मुकेश कुमार, जीतपाल सरपंच अटाली, सतीश कुमार, पीतांबर सिंह का कहना है कि इस मार्ग को मंजूरी मिले हुए करीब एक साल बीतने को जा रहा है लेकिन यह मार्ग अभी तक बनना शुरू नहीं हुआ है जिसको लेकर ग्रामीण असमंजस की स्थिति में हैं।
इस विषय पर ग्रामीणों का कहना है कि सिहमा बस स्टैंड पर रोड क्षतिग्रस्त होने के कारण वाहनों के आवागमन से धूल भरे गुब्बारे उड़ते रहते हैं जिसके कारण लोगों को बीमार होने का डर भी सता रहा है।
ग्रामीणों ने मांग करते हुए कहा कि मार्ग का निर्माण जल्द से जल्द करवाया जाए जिससे ग्रामीणों को उत्पन्न होने वाली बीमारियों से छुटकारा मिल सके।
[ad_2]
नारनौल-कनीना वाया सिहमा मार्ग क्षतिग्रस्त होने से आमजन परेशान