[ad_1]
मंडी अटेली के गांव कटकई स्थित योगशाला में वीरवार को योग जन जागरण यात्रा निकाली गई। इस यात्रा को गांव की सरपंच कृष्णा देवी ने हरी झंडी दिखा कर यात्रा को रवाना किया। सरपंच कृष्णा देवी ने बताया कि यह यात्रा योग के प्रचार प्रसार करने तथा आम जन को निरोग बनाने के लिए निकाली गई है। योगशाला प्रभारी आयुष योग सहायक पवन कौशिक ने बताया कि इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को सफल बनाना है। योग यात्रा गांव के पंचायत भवन, गोगा मंदिर, टावर, गांव के बीचों-बीच प्राइमरी स्कूल से होती हुई योगशाला में यात्रा का समापन किया गया। इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि विजय कुमार, उधम सिंह कोच, रवींद्र, मोहन सिंह, सतबीर, जगरूप, राम सिहं, सचिन, अमित कुमार व केशव सहित गांव के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
[ad_2]
नारनौल: कटकई में निकाली योग जन जागरण यात्रा


