in

नारनौल: अटेली के नंबरदार मांगों को लेकर केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत व मंत्री आरती को नारनौल आगमन पर सौंपेंगे ज्ञापन haryanacircle.com

नारनौल: अटेली के नंबरदार मांगों को लेकर केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत व मंत्री आरती को नारनौल आगमन पर सौंपेंगे ज्ञापन  haryanacircle.com

[ad_1]


अटेली तहसील के नंबरदारों की बैठक अटेली अनाज मंडी में वीरवार को जिला प्रधान रगबीर सिंह की अध्यक्षता में हुई। जिसमें नंबरदारों की समस्याओं को लेकर विचार-विमर्श किया गया। इसके अलावा बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह व स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव के 13 दिसंबर को नारनौल आगमन पर उनकी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा जाएगा। अटेली तहसील प्रधान रमेश नंबरदार ने कहा कि अटेली तहसील के नंबरदारों को जिले की दूसरी तहसीलों के मुकाबले कम मानदेय मिलता है, वेतन का टीडीएस का काट दिया जाता है। इस बारे में अनेक बार प्रशासनिक अधिकारियों को अवगत कर दिया है लेकिन ध्यान नहीं दिया जा रहा है। नंबरदार राजस्व विभाग में प्रशासन व आम आदमी के रूप में एक कड़ी के रूप में कार्य करता है। नंबरदारों की नियुक्ति की फाइलों को चलाया जाए जो लंबे समय से पेंडिंग है। 73 वर्ष के नंबरदारों का मानदेय शुरू किया जाये। तोबड़ा के नंबरदार भूपेंद्र ने कहा कि नंबरदार राजस्व विभाग में प्रशासन का काफी कार्य करते हैं तथा गलत रिकार्ड दर्ज होने से बचाते हैं। इस मौके पर मास्टर धर्मेंद्र मिर्जापुर, नंबरदार भूपेंद्र खरब, जयपाल, अतर सिंह खारीवाड़ा, कृष्ण कुमार, सुनील नंबरदार,रामनिवास नंबरदार, लक्ष्मीनारायण, वेदपाल नंबरदार, प्रकाश चंद सहित अटेली तहसील के अनेक नंबरदार मौजूद रहे।

[ad_2]
नारनौल: अटेली के नंबरदार मांगों को लेकर केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत व मंत्री आरती को नारनौल आगमन पर सौंपेंगे ज्ञापन

रूस की जमीन कब्जाने की फिराक में चीन:  व्लादिवोस्तोक और अमुर इलाके पर ड्रैगन की नजर; 150 साल पहले मजबूरी में छोड़ने पड़े थे Today World News

रूस की जमीन कब्जाने की फिराक में चीन: व्लादिवोस्तोक और अमुर इलाके पर ड्रैगन की नजर; 150 साल पहले मजबूरी में छोड़ने पड़े थे Today World News

पंजाब और चंडीगढ़ में कल से घने कोहरे का अलर्ट:  पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होगा, आदमपुर सबसे ठंडा, हवा अभी भी प्रदूषित – Mohali News Chandigarh News Updates

पंजाब और चंडीगढ़ में कल से घने कोहरे का अलर्ट: पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होगा, आदमपुर सबसे ठंडा, हवा अभी भी प्रदूषित – Mohali News Chandigarh News Updates