in

नारनाैल में मंगलमुखी किन्नर समाज हिंदू- मुस्लिम एकता को लेकर करेगा माता का जागरण व कव्वाली कार्यक्रम haryanacircle.com

नारनाैल में मंगलमुखी किन्नर समाज हिंदू- मुस्लिम एकता को लेकर करेगा माता का जागरण व कव्वाली कार्यक्रम  haryanacircle.com

[ad_1]


नारनौल में मंगलमुखी किन्नर समाज की ओर से हिंदू मुस्लिम एकता का प्रतिक दो दिवसीय माता का जागरण व पीर बाबा की कव्वाली का आयोजन 11 व 12 नवंबर को मोहल्ला कोलियान में किया जाएगा। इस दौरान जाने माने भजन गायक व कव्वाल आएंगे।
कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर किन्नर समाज लोगों से संपर्क कर रहा है। इसको लेकर समाज के प्रधान विनोद सैनी ने शुक्रवार शाम 8 बजे एक पत्रकारवार्ता भी की। पत्रकार वार्ता में किन्नर समाज की गुरु मां मनीषा भी मौजूद रही।            

उन्होंने बताया कि मंगलमुखी किन्नर समाज पार्टी वर्ष यह कार्यक्रम आयोजित कराता है। यह सबकी मंगलकामना करना तथा समाज में भाईचारा कायम रखना है। उन्होंने बताया कि पूरे समाज की मंगलकामना के लिए 11 नवंबर रात को मां भवानी का जागरण होगा जिसमें कोलकत्ता के विश्वविख्यात भजन गायक संजय मित्तल माता की महिमा का गुणगान करेंगे। वहीं, उनके साथ उज्जैन से आरती सिंह राजपूत, देहरादून से सन्नी सांई, पटीयाला पंजाब से टोनी राजन व अमित माही भी रहेंगे।
12 नवंबर को सुबह 11 बजे से पीर बाबा की कव्वाली का आयोजन किया जाएगा जिसमें फैजान अजमेरी, जयपुर से इदरिश कादरी, मुंबई से नरसीमा परवीण व इंद्री से जुनैद-जुवेद वारसी आएंगे। इस दौरान सुबह से भंडारे का भी आयोजन किया जाएगा।

[ad_2]
नारनाैल में मंगलमुखी किन्नर समाज हिंदू- मुस्लिम एकता को लेकर करेगा माता का जागरण व कव्वाली कार्यक्रम

चंडीगढ़ जातिसूचक मामले में प्रशासन का एक्शन:  प्रिंसिपल और टीचर का ट्रांसफर, बोली लंबे समय से हो रहीं उत्पीड़न शिकार – Chandigarh News Chandigarh News Updates

चंडीगढ़ जातिसूचक मामले में प्रशासन का एक्शन: प्रिंसिपल और टीचर का ट्रांसफर, बोली लंबे समय से हो रहीं उत्पीड़न शिकार – Chandigarh News Chandigarh News Updates

हिसार में SI की पीट-पीटकर हत्या: अक्सर कहते थे रिटायरमेंट के बाद दाढ़ी रखूंगा…फिर भारत भ्रमण के लिए निकलूंगा  Latest Haryana News

हिसार में SI की पीट-पीटकर हत्या: अक्सर कहते थे रिटायरमेंट के बाद दाढ़ी रखूंगा…फिर भारत भ्रमण के लिए निकलूंगा Latest Haryana News