{“_id”:”69159dab6890b1670002e0eb”,”slug”:”video-in-narnaul-a-son-beats-his-mother-with-sticks-over-a-land-dispute-video-goes-viral-2025-11-13″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”नारनाैल में जमीन विवाद में बेटे ने मां को डंडों से पीटा, वीडियो वायरल”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
निजामपुर खंड के एक गांव में जमीनी विवाद को लेकर अपनी मां को पीटने का मामला सामने आया है। जिसकी सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हो रही है। इस वीडियो में महिला का बेटा अपनी मां को बुरी तरह पीटता दिखाई दे रहा है। इस दौरान जब उसका भाई और भाभी बीच बचाव के लिए आते हैं तो उसे भी पिटने लग जाते हैं।
नरेश कुमार ने बताया कि यह पूरा मामला प्रॉपर्टी विवाद का है। उसकी मां और पिता के नाम जमीन है। वहीं उसके पिता की मौत हो चुकी है। इसी को लेकर उसके भाई व उनके बेटों ने घर में घुस कर मारपीट की।
इस मारपीट में महिला व उसका छोटा बेटा तथा उसकी पुत्रवधू गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए नागरिक अस्पताल में पहुंचाया गया है।
[ad_2]
नारनाैल में जमीन विवाद में बेटे ने मां को डंडों से पीटा, वीडियो वायरल