in

नारनाैल के नीरपुर राजपूत में नोजल पाइप चोरी होने पर किसानों का फूटा गुस्सा, लगाया जाम haryanacircle.com

नारनाैल के नीरपुर राजपूत में नोजल पाइप चोरी होने पर किसानों का फूटा गुस्सा, लगाया जाम  haryanacircle.com

[ad_1]


अटेली के नीरपुर राजपूत गांव के एक दर्जन से अधिक किसानों के खेतों से सैकड़ों पाइप व नोजल चोरी बुधवार रात को हो गए। इसके बाद किसानों ने अटेली-बहरोड़ सड़क मार्ग को जाम कर यातायात को अवरूद्ध कर रोष प्रकट किया। लगभग आधा घंटे लगे जाम के कारण सड़क मार्ग के दोनों ओर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई। मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी देवेन्द्र कुमार ने एक सप्ताह में आरोपियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन देकर यातायात को सुचारू किया।
जानकारी के अनुसार गांव नीरपुर राजपूत के किसानों की कृषि भूमि अटेली बहरोड़ सड़क मार्ग पर नहर के समीप सटी हुई है, जहां से अज्ञात चोरों ने बीती रात महीपाल, युधिष्ठिर, प्रभु दयाल, धर्मपाल, संजय, नवीन, बिल्लू, ओमप्रकाश, वेदप्रकाश, रतिपाल, रामपाल आदि के खेतों से सैकड़ों की संख्या में पाइप व नोजल चाेरी कर ले गए।
उक्त लोगों का कहना है कि रबी फसल को इस समय सिंचाई की जरूरत है लेकिन पाइप लाइन चोरी होने से परेशानी का सामना करना पड़ेगा। किसानों ने पुलिस प्रशासन को अल्टीमेटम दिया की अगर एक सप्ताह में चोरों को काबू में नहीं किया गया तो वह फिर सड़क मार्ग पर उतरने को मजबूर होंगे। बताया जाता है कि चोरो इस घटनाक्रम में पिंक अप गाड़ी का प्रयोग किया जिसके टायरों के निशान खतों में देखें गए। पुलिस ने किसानों की शिकायत पर मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी।

[ad_2]
नारनाैल के नीरपुर राजपूत में नोजल पाइप चोरी होने पर किसानों का फूटा गुस्सा, लगाया जाम

Rewari News: 16 नवंबर को निकलेगा नगर कीर्तन, संडे बाजार रहेगा बंद  Latest Haryana News

Rewari News: 16 नवंबर को निकलेगा नगर कीर्तन, संडे बाजार रहेगा बंद Latest Haryana News

Rewari News: जरूरतमंदों को कंबल व गर्म वस्त्र बांटे  Latest Haryana News

Rewari News: जरूरतमंदों को कंबल व गर्म वस्त्र बांटे Latest Haryana News