नाम का फाइव स्टार है हरियाणा का ये गांव, बुनियादी सुविधाओं से है महरूम


चरखी दादरी: हरियाणा के चरखी दादरी जिला गांव सिरसली भले ही कागजों में फाइव स्टार हो लेकिन ग्रामीण मूलभूत सुविधाआों के लिए तरस रहे हैं। इस गांव के जर्जर हो चुके हाई स्कूल में विद्यार्थियों का भविष्य संवारने के लिए सिर्फ एक ही अध्यापक कार्यरत हैं। यह कह सकते हैं कि यह गांव सिर्फ नाम का ही फाइव स्टार गांव है। यहां के ग्रामीण बुनियादी सुविधाओं से महरूम हैं।

गांव सिरसली को सरकार द्वारा फाइव स्टार रैंक से नवाजा गया था। बावजूद इसके इस गांव की हालत ऐसी बनी है कि यहां पर फाइव स्टार की सुविधाएं ही दम तोड़ रही हैं। गांव का राजकीय हाई स्कूल की हालत जर्जर है और छत से मलबा गिर रहा है। वहीं गांव में पानी निकासी का प्रबंध नहीं होने के कारण स्कूल के सामने व दूसरी गलियों में दूषित पानी जमा है। गांव के लोगों को दादरी, बाढड़ा व दूसरे स्थानों तक जाने के लिए बस की कोई सुविधा नहीं है जिससे उन्हें प्राइवेट वाहनों में धक्के खाने पड़ते हैं। ग्रामीण के अनुसार गांव को केवल कागजी तौर पर फाइव स्टार रैंक दी गई है जबकि उसमें नाममात्र सुविधाएं भी मौजूद नहीं है।

स्वच्छता को लेकर मिला था फाइव स्टार, गंदगी से नहीं निजात
गांव सिरसली सरपंच ज्ञानवीर ने बताया कि ग्राम पंचायत के पिछले कार्यकाल के दौरान उनके गांव में स्वच्छता को लेकर फाइव स्टार रैंक मिला था। बावजूद इसके गांव में गंदगी व जलभराव के चलते ग्रामीणों को काफी परेशानियां हो रही हैं। अगर सरकार द्वारा सरपंचों को विकास के लिए राशि जारी करें तो गांव में गंदगी से निजात दिलाने के साथ-साथ विकास हो सकता है।

ग्रामीणों ने किया विधायक के खिलाफ प्रदर्शन
गांव में मूलभूत सुविधाएं नहीं होने पर ग्रामीणों ने विधायक नैना चौटाला सहित प्रदेश सरकार के खिालाफ रोष प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में फाइव स्टार का रैंक मिलने के बाद भी वे सुविधाओं से तहरूम हैं। गांव में स्कूल में अध्यापकों की कमी, खेल ग्राउंड, स्कूल की जर्जर हालत व गंदगी के चलते काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अगर उनके गांव की सुध नहीं ली तो बड़े स्तर पर आंदोलन करने पर मजबूर होंगे।

.


What do you think?

हरियाणा: जेलों में बंद आर्थिक रूप से कमजोर कैदियों को गोद लेगा जेल प्रशासन, उठाएगा उनका खर्चा

Karnal Cylinder Blast: करनाल में बर्थडे पार्टी से पहले सिलेंडर फटने से मचा हाहाकार, 20 से ज्यादा लोग झुलसे