नाबालिग शूटर से रेप केस में पुलिस को सबूत मिले: फरीदाबाद में होटल के CCTV, स्टाफ के बयान, मोबाइल लोकेशन शिकायत से मेल खा रहे – Faridabad News Today Sports News

[ad_1]

नाबालिग शूटर से यौन शौषण का आरोपी नेशनल कोच अंकुश भारद्वाज फिलहाल फरार है। -फाइल फोटो

फरीदाबाद में 17 साल की नेशनल शूटर के यौन शोषण के मामले में आरोपी नेशनल कोच अंकुश भारद्वाज की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं। शुरुआती जांच में आरोपी के खिलाफ पुलिस के हाथ कुछ पुख्ता सबूत लगे हैं।

.

महिला थाना इंचार्ज माया ने बताया कि अभी तक की जांच में शूटर की शिकायत, मौके की स्थिति और टाइमलाइन मेल खा रही है। पीड़ित और आरोपी कोच के बीच की कड़ियां एक दूसरे से मैच कर रही हैं।

पुलिस ने फाइव स्टार होटल के सीसीटीवी कैमरों को चेक किया। इसमें शूटर के होटल में जाने के फुटेज मिले हैं। आरोपी कोच और लड़की के मोबाइल की लोकेशन भी मैच हुई हैं। दोनों की लोकेशन होटल में एक ही जगह की है। होटल के स्टाफ से भी इस केस को लेकर पूछताछ की है।

6 जनवरी को NIT महिला थाने में FIR दर्ज होने के बाद से कोच अंकुश भारद्वाज फरार है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए 5 टीमें बनाई गई हैं।

अब सिलसिलेवार जानिए FIR और जांच में क्या मेल खा रहा

16 दिसंबर को शूटिंग प्रतियोगिता में पहुंची पीड़ित के बयान के अनुसार, 16 दिसंबर को दिल्ली की डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज में नेशनल लेवल की शूटिंग प्रतियोगिता थी। उसका मैच सुबह साढ़े 10 बजे से पौने 12 बजे तक चला। इसी दौरान कोच ने शूटर को मैच को लेकर चर्चा करने के लिए रेंज में रुकने के लिए कहा। दोपहर 2 बजे तक पीड़ित शूटिंग रेंज में ही कोच का इंतजार करती रही।

मैच एनालाइज के बहाने होटल बुलाया पीड़ित ने बताया कि इसी दौरान उसके पास कोच ने कॉल किया और फरीदाबाद के सूरजकुंड स्थित एक फाइव स्टार होटल में बुलाया। यहां लॉबी में आकर मैच के बारे में एनालाइज करके लिखने को कहा। सीसीटीवी में शूटर का होटल में आना और लॉबी में जाना उसके बयान से मैच कर रहा है।

इसी दौरान कोच ने फिर से कॉल करके उसे लिफ्ट एरिया में आने के लिए कहा। लिफ्ट एरिया में जाने के बाद कोच उसे अपने कमरे में ले गया। पुलिस को सीसीटीवी फुटेज में भी पीड़ित के लिफ्ट एरिया में जाने के सबूत मिले हैं।

शूटर ने अपनी शिकायत में बताया कि कोच ने उसे लॉबी में बैठकर मैच एनालाइज कर लिखने को कहा। (AI जनरेटेड फोटो)

शूटर ने अपनी शिकायत में बताया कि कोच ने उसे लॉबी में बैठकर मैच एनालाइज कर लिखने को कहा। (AI जनरेटेड फोटो)

कॉल करके कमरे में बुलाया शिकायत में नाबालिग शूटर ने बताया था कि वह कमरे में कुर्सी पर बैठकर मैच डिस्कस कर रही थी। मैच डिस्कस करने के बाद उसने घर जाने के लिए बोला तो कोच ने उसे बैक क्रैक करने के बहाने रोक लिया, लेकिन उसने कोच को मना कर दिया। कोच ने उसे जबरदस्ती बेड पर लेटा दिया और अश्लील हरकत करने लगा। विरोध करने पर कोच ने करियर बर्बाद करने की धमकी दी।

गाड़ी तक छोड़कर आया था कोच पीड़ित ने यह भी बताया कि कोच ने उसे धमकी देकर कहा कि वह पहले की तरह नॉर्मल व्यवहार करे। इसके बाद करीब शाम 4 बजे कोच उसे होटल के नीचे कार तक छोड़ने के लिए भी आया। होटल से वह सीधा अपने पापा के ऑफिस गई। जहां वह पापा के साथ अपने घर पहुंची, लेकिन डर के चलते उसने किसी को कुछ नहीं बताया। होटल की फुटेज में भी कोच पीड़ित को गाड़ी तक छोड़ता हुआ दिखाई दिया।

सब नॉर्मल दिखाने का प्रयास किया इसके बाद आरोपी कोच पहले की तरह उसके पास शूटिंग से जुड़े मैसेज करता रहा। कोच ने उसके माता-पिता से उसकी शिकायत करते हुए कहा- मेरी बातें कम मान रही है। जिसके बाद बार-बार मम्मी के पूछे जाने पर शूटर ने सारी कहानी बताई।

साल 2017 से शूटिंग कर रही शूटर करीब 9 साल की उम्र यानी 2017 से शूटिंग की प्रैक्टिस कर रही है। जुलाई 2025 से ही कोच अंकुश के पास ट्रेनिंग शुरू की थी। कोच उसको शूटिंग प्रैक्टिस के लिए कभी पटियाला, मोहाली, कभी देहरादून बुलाता था। पहले वह रोजाना शाम तक घर लौट आती थी। घटना के दिन वह पर्सनल टैक्सी करके अकेले ही घर से दिल्ली की डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज गई थी।

गोल्ड मेडलिस्ट रह चुका है कोच आरोपी कोच अंकुश भारद्वाज नेशनल कोच था। इस घटना के बाद नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने आरोपी कोच अंकुश भारद्वाज को सस्पेंड कर दिया। एसोसिएशन का कहना है कि जब तक जांच पूरी नहीं होगी, अंकुश सस्पेंड रहेगा। अंकुश भारद्वाज कॉमनवेल्थ यूथ गेम्स 2008 और हेनोवर में 2016 में इंटरनेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीत चुका है। इसके अलावा उसके पास कई बड़ी उपलब्धियां रही हैं।

————————-

ये खबर भी पढ़ें :-

नाबालिग शूटर से रेप, आरोपी नेशनल कोच सस्पेंड:21 दिन सदमे में रही, बोली- परफॉर्मेंस पर बात करने के बहाने फरीदाबाद के होटल में बुलाया

हरियाणा के फरीदाबाद की एक नाबालिग शूटर ने कोच पर रेप का आरोप लगाया है। शूटर का कहना है कि कोच ने उसकी परफॉर्मेंस पर बात करने के बहाने फरीदाबाद के फाइव स्टार होटल के रूम में बुलाकर उसके साथ रेप किया। इस घटना के बारे में किसी को बताने पर उसका करियर खत्म करने की भी धमकी दी। पढ़ें पूरी खबर…

[ad_2]
नाबालिग शूटर से रेप केस में पुलिस को सबूत मिले: फरीदाबाद में होटल के CCTV, स्टाफ के बयान, मोबाइल लोकेशन शिकायत से मेल खा रहे – Faridabad News