in

नाबालिग महिला पहलवान से यौन शोषण मामले में बृजभूषण सिंह को राहत, हुए बरी, केस बंद Politics & News

नाबालिग महिला पहलवान से यौन शोषण मामले में बृजभूषण सिंह को राहत, हुए बरी, केस बंद Politics & News

[ad_1]

Image Source : PTI
बृजभूषण शरण सिंह

भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष और भाजपा नेता बृजभूषण शरण सिंह को नाबालिग महिला पहलवान के साथ रेप केस के मामले में बड़ी राहत मिली है। दिल्ली पुलिस ने इस मामले में क्लोजर रिपोर्ट दायर की थी, जिसे दिल्ली की कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है। इसके साथ ही इस मामले को बंद कर दिया गया है। ओलंपियन विनेश फोगट, बजरंग पुनिया और साक्षी मलिक ने बृज भूषण पर जूनियर पहलवानों का यौन शोषण करने का आरोप लगाया था और जंतर-मंतर पर लंबा विरोध प्रदर्शन किया था। इस मामले में एफआईआर दर्ज की गई थी और पूर्व भाजपा सांसद इस मामले में मुकदमे का सामना कर रहे थे। बृज भूषण ने हमेशा ही आरोपों से इनकार किया था।

पहलवानों ने इस मामले को लेकर लंबे समय तक प्रदर्शन किया था। पहलवानों ने जंतर-मंतर में ही अपना घर बना लिया था। इसके बाद पुलिस ने पहलवानों को हिरासत में लेकर प्रदर्शन वाली जगह साफ कर दी थी। इसके बाद विरोध प्रदर्शन भी खत्म हो गया। अब बृजभूषण सिंह को क्लीन चिट भी मिल गई है।

क्या है मामला?

विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया जैसे पहलवानों की अगुआई में कई पहलवानों ने विरोध प्रदर्शन किया था और बृजभूषण शरण सिंह पर गंभीर आरोप लगाए थे। जांच का आश्वासन मिलने पर पहलवानों ने धरना खत्म किया, लेकिन दो महीने बाद भी बृजभूषण के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई। ऐसे में पहलवानों ने दोबारा प्रदर्शन शुरू किया, जो लंबे समय तक चला। कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद इस मामले में दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज की। हालांकि, अब बृजभूषण को इस मामले में क्लीन चिट दे दी गई है। बृजभूषण सिंह पर गंभीर आरोप लगने के बाद उन्हें कुश्ती संघ के कामकाज में दखल अंदाजी नहीं करने के लिए कहा गया था।

बृजभूषण सिंह ने आरोप लगाए थे कि सीनियर पहलवान चोटिल होने पर भी अपना कोटा नहीं छोड़ते और बिना ट्रायल दिए बड़ी प्रतियोगिताओं में खेलना चाहते हैं। वह ऐसा नहीं करने दे रहे। इसी वजह से पहलवान उनके ऊपर झूठे आरोप लगा रहे हैं।

Latest India News



[ad_2]
नाबालिग महिला पहलवान से यौन शोषण मामले में बृजभूषण सिंह को राहत, हुए बरी, केस बंद

इंडिगो के को-फाउंडर कंपनी में अपनी 3.4% हिस्सेदारी बेचेंगे:  6,831 करोड़ रुपए में डील होगी; एयरलाइन में गंगवाल परिवार की 13.5% हिस्सेदारी Business News & Hub

इंडिगो के को-फाउंडर कंपनी में अपनी 3.4% हिस्सेदारी बेचेंगे: 6,831 करोड़ रुपए में डील होगी; एयरलाइन में गंगवाल परिवार की 13.5% हिस्सेदारी Business News & Hub

गूगल प्ले स्टोर से हटाया गया Byju’s मोबाइल ऐप, नहीं किया था बकाये पैसों का भुगतान Business News & Hub

गूगल प्ले स्टोर से हटाया गया Byju’s मोबाइल ऐप, नहीं किया था बकाये पैसों का भुगतान Business News & Hub