[ad_1]
Last Updated:
एक हीरोइन ऐसी हैं जिनकी नानी से लेकर परदादी तक इंडियन सिनेमा की नूर रही हैं. वह खुद भी मौसी और मां के नक्शेकदम पर है. अब तक कई सुपरस्टार के साथ ब्लॉकबस्टर दे चुकी हैं.
वैसे तो आपने बॉलीवुड में कई फैमिली देखी होंगी, जिनके कई सदस्य फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा हैं. एक हीरोइन ऐसी भी है जो खुद 51 साल की उम्र में काम कर रही हैं तो एक वक्त था जब वह टॉप एक्ट्रेस हुआ करती थीं. सबसे दिलचस्प बात ये है कि उनकी मां, मौसी, नानी से लेकर परदादी तक, सब इंडियन सिनेमा में काम कर चुकी हैं. चलिए इस अदाकारा से रूबरू करवाते हैं.

ये कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड की चुलबुली काजोल हैं जो अब 51 साल की हो गई हैं. काजोल ने कमाल की एक्टिंग से फैंस के दिलों पर राज किया है. उन्होंने महज 16 साल की उम्र में ही बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखा था और फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.

काजोल ने दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे, गुप्त और माइ नेम इज खान जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया. उनकी जोड़ी सबसे ज्यादा शाहरुख खान के साथ देखने को मिली और दोनों की जोड़ी ने कई ब्लॉकबस्टर भी दी हैं.

काजोल के परिवार की कई पीढ़ियां हिंदी सिनेमा में काम करती आईं हैं , आपको ये जानकर हैरानी होगी कि काजोल की परदादी रतन बाई और शोभना समर्थ (नानी ) भारतीय सिनेमा की शुरुआती अभिनेत्रियों में से एक थीं. वहीं उनकी की मां (तनुजा ) मौसी ( नूतन) ने कई यादगार फिल्में की हैं.

बहुत कम ही लोग जानते हैं कि अजय देवगन से शादी से पहले काजोल कार्तिक मेहता को डेट कर रही थीं हालांकि बाद में दोनों का ब्रेक अप हो गया था. इस बात का खुलासा उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान किया था.

काजोल से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा है. 1999 में जब उनके पति अजय देवगन ने प्रोडक्शन कंपनी “Devgan Films” शुरू की तो काजोल ने कंपनी के ऑफिशियल वेबसाइट बनाने में अहम भूमिका निभाई थी. काजोल ने तब कहा था कि , मुझे कंप्यूटर की समझ है, कम से कम मैं अपने आस पास के लोगों से ज्यादा जानती हूं तो मुझे वहां मदद करनी चाहिए.

90 के दशक में काजोल का करियर अपने चरम पर था उस दौरान उन्होंने कई ब्लॉकबस्टर फिल्में की थीं . Box Office India ने काजोल को 1995 से 1999 तक लगातार 5 वर्षों के लिए अपनी “टॉप एक्ट्रेसेज़” की लिस्ट में शामिल किया था.

काजोल के पति अजय देवगन हैं जो बॉलीवुड पर राज करने वाले सुपरस्टार्स में से एक हैं. दोनों के दो बच्चे हैं एक बेटा युग और एक बेटी नीसा. नीसा ने हाल में ही अपना ग्रेजुएशन पूरा किया है. दोनों मां बेटी को अब साथ में देखें तो बहने सी लगती है.
[ad_2]
नानी-परदादी-मां से मौसी तक, सब रहीं हीरोइन, खुद बनी सुपरस्टार, 51 में भी नूर-परी सी, बेटी लगती है इनकी बहन जैसी

