in

‘नागिन की सस्ती कॉपी’, कार्तिक बने इच्छाधारी नाग, तो लोगों को याद आई ‘गॉडजिला’ – India TV Hindi Latest Entertainment News

‘नागिन की सस्ती कॉपी’, कार्तिक बने इच्छाधारी नाग, तो लोगों को याद आई ‘गॉडजिला’ – India TV Hindi Latest Entertainment News

[ad_1]

Image Source : INSTAGRAM
नागजिल्ला।

काफी कुछ कहने और करने के बाद बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन आखिरकार धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म में नजर आएंगे। अभिनेता ने करण जौहर से हाथ मिला ही लिया है। कार्तिक आर्यन ‘दोस्ताना’ 2 में करण जौहर के साथ काम करने वाले थे, उन्हें फिल्म से बाहर कर दिया गया, यहां तक ​​कि जाह्नवी कपूर अभिनीत फिल्म भी बंद हो गई और उनके रिश्ते में भी खटास आ गई, लेकिन फिल्म निर्माता और अभिनेता अब अपनी दुश्मनी को भूल चुके हैं और अब एक साथ ‘नागों वाली पिक्चर’ बनाने में लग गए हैं। जी हां! आपने सही पढ़ा, कार्तिक आर्यन धर्मा प्रोडक्शन की अगली फिल्म में इच्छाधारी नाग की भूमिका में नजर आएंगे।

सामने आया वीडियो

कार्तिक आर्यन और करण जौहर दोनों ने घोषणा वीडियो साझा करने के लिए अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल का सहारा लिया। इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया, ‘इंसानों वाली फिल्में तो बहुत देख ली, अब देखो नागों वाली पिचर! नागजिला – नाग लोक का पहला कांड… फन फैलाने आ रहा है – प्रियंवदेश्वर प्यारे चंद…नाग पंचमी पर आपकी नजरें सस्सिनमास में – 14 अगस्त 2026 को!’ इसके साथ ही पोस्ट में एक एनिमेटेड वीडियो में कार्तिक आर्यन शर्टलेस खड़े दिख रहे हैं। वहीं वीडियो में एक बड़ा सा नाग भी देखने को मिल रहा है।

यहां देखें पोस्ट

लोगों का रिएक्शन

इस पोस्ट को देखने के बाद लोगों के अजीबोगरीब रिएक्शन सामने आने लगे हैं। एक शख्स ने लिखा, ‘ये तो नागिन की सस्ती कॉपी है।’ एक और शख्स ने लिखा, ‘क्या कर के मानोगे।’ वहीं एक और शख्स ने लिखा, ‘गॉडजिला से नाम चुरा लिया है।’ वहीं एक यूजर ने लिखा, ‘जौहर डूबोएगा इसका करियर।’ वीडियो में एनिमेटेड कार्तिक आर्यन को सांप में तब्दील होते देखा जा सकता है, जबकि उनका वॉयसओवर कहता है कि दर्शकों ने कई मानव-आधारित फिल्में देखी हैं और अब उन्हें सांप की फिल्म देखने के लिए तैयार रहना चाहिए। यह फिल्म अगले साल नाग पंचमी के मौके पर यानी 14 अगस्त 2026 को रिलीज होगी। लेकिन इससे पहले कार्तिक धर्मा की एक और फिल्म में भी नजर आएंगे, जिसका नाम है ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’।

इस फिल्म में आए थे नजर

कार्तिक को आखिरी बार 2024 में टी-सीरीज की ‘भूल भुलैया 3’ में देखा गया था। इस फिल्म में त्रिपती डिमरी, विद्या बालन और माधुरी दीक्षित भी मुख्य भूमिकाओं में थीं। कार्तिक को 2025 में स्क्रीन पर आना बाकी है। वह जल्द ही श्रीलीला के साथ ‘आशिकी 3’ में नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन अनुराग बसु कर रहे हैं और यह अक्टूबर 2025 में रिलीज होगी।

Latest Bollywood News



[ad_2]
‘नागिन की सस्ती कॉपी’, कार्तिक बने इच्छाधारी नाग, तो लोगों को याद आई ‘गॉडजिला’ – India TV Hindi

#
#
शाओमी ने लॉन्च की मेड इन इंडिया Redmi Watch Move, एक बार चार्ज पर मिलता है 14 दिनों का बैकअप, ज Today Tech News

शाओमी ने लॉन्च की मेड इन इंडिया Redmi Watch Move, एक बार चार्ज पर मिलता है 14 दिनों का बैकअप, ज Today Tech News

1 साल में ATM का चार्ज कितना लगता है? – India TV Hindi Business News & Hub

1 साल में ATM का चार्ज कितना लगता है? – India TV Hindi Business News & Hub