{“_id”:”686e85e88af84a47f90296e8″,”slug”:”video-minister-vij-reprimanded-the-mri-and-ct-scan-center-staff-at-civil-hospital-ambala-2025-07-09″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”नागरिक अस्पताल अंबाला में एमआरआई व सीटी स्कैन सेंटर स्टाफ को मंत्री विज ने फटकार”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज बुधवार दोपहर को अंबाला छावनी के नागरिक अस्पताल में अपने पांव के अंगूठे का एक्स-रे कराने पहुंचे। यहां उन्होंने अस्पताल में अव्यवस्थाओं को देख पीपीपी (पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप) पर चल रहे एमआरआई व सीटी स्कैन सेंटर के स्टाफ को कड़ी फटकार लगाई।