in

नाइजीरिया में बड़ा हादसा, नाव पलटने से 41 लोगों की मौत – India TV Hindi Today World News

नाइजीरिया में बड़ा हादसा, नाव पलटने से 41 लोगों की मौत – India TV Hindi Today World News

[ad_1]

Image Source : FILE
नाइजीरिया में बड़ा हादसा

अबुजा: नाइजीरिया के उत्तर-पश्चिमी राज्य जामफारा में शनिवार को एक नाव के पलट जाने से कम से कम 41 लोगों की मौत हो गई। वहीं 12 अन्य को रेस्क्यू कर्मियों ने बचा लिया। नाइजीरिया के संघीय प्रतिनिधि सभा में गुम्मी-बुक्कुयुम निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले राष्ट्रीय विधायक सुलेमान गुम्मी ने रविवार को बताया कि नाव में 50 से अधिक यात्री और चालक दल सवार थे। उन्होंने कहा कि नाव जम्फारा के गुम्मी स्थानीय सरकारी क्षेत्र के गुम्मी कस्बे के पास नदी में पलट गई।

गुम्मी ने बताया कि यात्री किसान थे जो रोजाना नाव से पास के इलाके में अपने खेतों पर जाते थे। समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार अधिकारियों ने सूचना मिलते ही स्थानीय गोताखोरों सहित अन्य कर्मचारियों को घटनास्थल पर तुरंत भेज दिया। कम से कम एक दर्जन लोगों को जीवित बचा लिया गया। जम्फारा राज्य आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी के प्रमुख हसन दौरा ने स्थानीय मीडिया से एक इंटरव्यू में कहा कि इस घटना में ज्यादातर महिलाएं और बच्चे मारे गए हैं।

पश्चिमी अफ्रीकी देश में नाव पलटने की दुर्घटनाएं अक्सर होती हैं। आमतौर पर इन घटनाओं के लिए ओवरलोडिंग, प्रतिकूल मौसम की स्थिति और परिचालन संबंधी त्रुटियों जैसे कारकों को जिम्मेदार बताया जाता है।

Latest World News



[ad_2]
नाइजीरिया में बड़ा हादसा, नाव पलटने से 41 लोगों की मौत – India TV Hindi

अजरबैजान में बाल-बाल बचा इंडियन रेसर, कार के उड़ गए परखच्चे; रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो वायरल Today Sports News

अजरबैजान में बाल-बाल बचा इंडियन रेसर, कार के उड़ गए परखच्चे; रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो वायरल Today Sports News

अभिनेत्री कांदबरी को लेकर 3 IPS अधिकारियों पर गिरी गाज, हुए निलंबित, जानें पूरा मामला – India TV Hindi Politics & News

अभिनेत्री कांदबरी को लेकर 3 IPS अधिकारियों पर गिरी गाज, हुए निलंबित, जानें पूरा मामला – India TV Hindi Politics & News