in

नाइजीरिया में गैसोलीन के टैंकर में टक्कर के बाद भीषण ब्लास्ट, 18 लोगों की मौत – India TV Hindi Today World News

नाइजीरिया में गैसोलीन के टैंकर में टक्कर के बाद भीषण ब्लास्ट, 18 लोगों की मौत – India TV Hindi Today World News

[ad_1]

Image Source : AP
नाइजीरिया के टैंकर में ब्लास्ट।

अबुजा: दक्षिणी नाइजीरिया में एक गैसोलीन टैंकर में विस्फोट होने से कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। नाइजीरिया के संघीय सड़क सुरक्षा कोर ने शनिवार शाम एक बयान में कहा कि यह दुर्घटना दक्षिण-पूर्वी राज्य एनुगु में एनुगु-ओनित्शा एक्सप्रेसवे पर हुई, जब गैसोलीन से लदा टैंकर नियंत्रण खो बैठा और 17 वाहनों से टकराने के बाद आग की लपटों में घिर गया।

सुरक्षा कोर बचाव दल के प्रवक्ता ओलुसेगुन ओगुंगबेमाइड ने कहा, जो लोग मारे गए वे जल जाने के कारण “पहचान से परे थे। 10 घायलों के अलावा, बचावकर्मियों ने तीन अन्य लोगों को सुरक्षित निकाल लिया।माल परिवहन के लिए एक कुशल रेलवे प्रणाली के अभाव के कारण, अफ्रीका के सबसे अधिक आबादी वाले देश नाइजीरिया की अधिकांश प्रमुख सड़कों पर घातक ट्रक दुर्घटनाएँ आम हैं। 

कुछ दिन पहले भी हुआ था ब्लास्ट

एक ऐसा ही ब्लास्ट इस महीने की शुरुआत में, उत्तर-मध्य नाइजीरिया में नाइजर राज्य के सुलेजा क्षेत्र के पास हुआ था। जहां एक गैसोलीन टैंकर विस्फोट में 98 लोग मारे गए थे। यह दुर्घटना गैसोलीन को एक टैंक से दूसरे टैंक में भरने के दौरान हुई थी। उस दौरान घटनास्थल पर गैसोलीन निकालने के लिए काफी मजदूर व अन्य लोग मौजूद थे। तभी यह ब्लास्ट हो गया था। इसके बाद अधिकारियों ने गिरे हुए टैंकरों से गैसोलीन निकालने और मौत का कारण बनने वाली अन्य प्रथाओं के खिलाफ एक राष्ट्रव्यापी अभियान शुरू किया। सरकारी नीति को संप्रेषित करने वाली संस्था नेशनल ओरिएंटेशन एजेंसी के महानिदेशक लैनरे इस्सा-ओनिलू ने शनिवार को सुलेजा क्षेत्र के करीब एक कार्यक्रम में कहा, “गैसोलीन टैंकर दुर्घटनाओं से लोगों की जान नहीं जाती।” (AP)

Latest World News



[ad_2]
नाइजीरिया में गैसोलीन के टैंकर में टक्कर के बाद भीषण ब्लास्ट, 18 लोगों की मौत – India TV Hindi

टॉप-10 कंपनियों में से 4 की मार्केट-वैल्यू ₹1.25 लाख-करोड़ घटी:  रिलायंस टॉप लूजर रही; इसका मार्केट कैप ₹74,969 करोड़ घटकर ₹16.85 लाख करोड़ पर आया Business News & Hub

टॉप-10 कंपनियों में से 4 की मार्केट-वैल्यू ₹1.25 लाख-करोड़ घटी: रिलायंस टॉप लूजर रही; इसका मार्केट कैप ₹74,969 करोड़ घटकर ₹16.85 लाख करोड़ पर आया Business News & Hub

काला नकाब पहन पूर्व मंत्री के घर घुसा चोर, 50 लाख के गहने पार करने का LIVE VIDEO – India TV Hindi Politics & News

काला नकाब पहन पूर्व मंत्री के घर घुसा चोर, 50 लाख के गहने पार करने का LIVE VIDEO – India TV Hindi Politics & News