in

नाइजर में जिहादी संगठन ने एक गांव को बनाया निशाना, हमले में 44 नागरिकों की मौत – India TV Hindi Today World News

नाइजर में जिहादी संगठन ने एक गांव को बनाया निशाना, हमले में 44 नागरिकों की मौत – India TV Hindi Today World News

[ad_1]

Image Source : AP
नाइजीरिया के जिहादी संगठन।

डकार (सेनेगल): नाइजर के पश्चिमी हिस्से में एक गांव पर एक जिहादी संगठन ने बड़ा हमला किया है। इस हमले में गांव के 44 नागरिकों की मौत हुई है। नाइजर के गृह मंत्रालय ने यह जानकारी दी। मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि माली और बुर्किना फासो की सीमा से सटे कोकोरू ग्रामीण क्षेत्र के फाम्बिता गांव में शुक्रवार दोपहर यह हमला हुआ। उसने इस हमले के लिए ‘इस्लामिक स्टेट इन ग्रेट सहारा या ईआईजीएस’ को जिम्मेदार ठहराया है।

#

इस हमले के सिलसिले में प्रतिक्रिया के लिए ईआईजीएस से संपर्क नहीं हो पाया है। गृह मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘ अपराह्न करीब दो बजे जब मुस्लिम श्रद्धालु जुमे की नमाज अदा कर रहे थे, तब भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों ने संबंधित मस्जिद को घेर लिया और नरसंहार को अंजाम दिया।’’ उसने कहा कि हमलावरों ने वहां से जाने से पहले एक बाजार एवं मकानों में आग भी लगा दी।

नागरिकों की मौत पर 3 दिन का शोक

नाइजर में 44 नागरिकों की हत्या के बाद सरकार ने 3 दिनों का शोक घोषित किया है। मंत्रालय ने बताया कि मृतकों की अंतरिम संख्या कम से कम 44 है, जबकि 13 गंभीर रूप से घायल हैं। मंत्रालय ने तीन दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है। अपने पड़ोसी देशों बुर्किना फासो और माली के साथ नाइजर एक दशक से अधिक समय से जिहादी संगठनों के विद्रोह से जूझ रहा है। उनमें से कुछ संगठन अल-कायदा और इस्लामिक स्टेट समूह से संबद्ध हैं। इससे पहले भी वह कई बार ऐसे हमले कर चुके हैं। (एपी)

यह भी पढ़ें

यूक्रेन के जापोरिज्जिया शहर पर रूस ने किया घातक ड्रोन हमला, 3 लोगों की मौत


 

पाकिस्तान के खिलाफ उबला बलूचिस्तान, महिलाएं भी सड़क पर उतरीं; ‘ये VIDEO पीएम शहबाज शरीफ को सोने नहीं देगा’

Latest World News



[ad_2]
नाइजर में जिहादी संगठन ने एक गांव को बनाया निशाना, हमले में 44 नागरिकों की मौत – India TV Hindi

Christoph Waltz joins ‘Only Murders in the Building’ season 5 Latest Entertainment News

Christoph Waltz joins ‘Only Murders in the Building’ season 5 Latest Entertainment News

शरीर में हमेशा काली दिखती हैं ये जगह, साफ करने के ये हैं घरेलू नुस्खे Health Updates

शरीर में हमेशा काली दिखती हैं ये जगह, साफ करने के ये हैं घरेलू नुस्खे Health Updates