in

‘नही चलेगा फिल्मी करियर’, सुहाना-आर्यन और अनन्या को लेकर एस्ट्रोलॉजर ने कर दी भविष्यवाणी Latest Entertainment News

‘नही चलेगा फिल्मी करियर’, सुहाना-आर्यन और अनन्या को लेकर एस्ट्रोलॉजर ने कर दी भविष्यवाणी Latest Entertainment News

[ad_1]

Suhana-Ananya And Aryan Filmi Career:  बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान और उनकी पत्नी गौरी खान अभिनेता चंकी पांडे और उनकी पत्नी के काफी अच्छे दोस्त हैं. वहीं इनके बच्चे, सुहाना और आर्यन और अनन्या भी एक दूसरे संग अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं. जहां शाहरुख खान की लाड़ली  सुहाना ने द आर्चीज़ के साथ अपने फिल्म करियर की शुरुआत की थी तो वहीं चंकी की बेटी अनन्या ने स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 के साथ बीटाउन में डेब्यू किया था. आर्यन खान भी डायरेक्शन में डेब्यू करने वाले हैं. इन सबके बीच एक ज्योतिष ने इन स्टार किड्स के फिल्मी करियर को लेकर चौंकाने वाली भविष्यवाणी की है.

सुहाना, आर्यन और अनन्या के करियर ग्राफ पर एस्ट्रोलॉजर की भविष्वाणी
एस्ट्रोलॉजर सुशील कुमार सिंह अपनी विवादित भविष्यवाणियों के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने पहले कहा था कि करीना कपूर खान और सैफ अली खान शादी के एक साल के भीतर अलग हो जाएंगे, लेकिन उनकी शादी को अब एक दशक से ज्यादा हो गया है. अब हाल ही में सिद्धार्थ कानन को दिए इंटरव्यू में सुशील ने शाहरुख खान के बच्चों सुहाना और आर्यन खान के साथ ही चंकी पांडें की बेटी अनन्या के करियर को लेकर भविष्यवाणी की है. एस्ट्रोलॉजर सुशील ने कहा अनन्या के लिए 2025 बेकार है. वहीं उन्होंने कहा, “ “2025 बिल्कुल ही बेकार है. सुहाना का कोई करियर नहीं है, यहां तक ​​कि आर्यन का कोई करियर नहीं है, लेकिन शाहरुख खान पैसा कमाना जारी रखेंगे.”

#

रवीना की बेटी के करियर को लेकर क्या कहा?
बता दें कि रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी ने आजाद के साथ बॉलीवुड में डेब्यू किया था. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नहीं चली लेकिन राशा की एक्टिंग और डांस ने हर किसी को इम्प्रेस किया. वहीं अब एस्ट्रोलॉजर सुशील कुमार सिंह ने रवीना की बेटी के फिल्मी करियर को लेकर भविष्यवाणी की है कि वो नंबर 1 बनेगी. उन्होंने कहा, “ उसकी कुंडली अच्छी है और वो काफी आगे बढ़ेगी.” वहीं उन्होंने दिवंगत श्रीदेवी की बड़ी बेटी जाह्नवी को नंबर 2 की पोजिशन दी.

[ad_2]
‘नही चलेगा फिल्मी करियर’, सुहाना-आर्यन और अनन्या को लेकर एस्ट्रोलॉजर ने कर दी भविष्यवाणी

#
Trump says he will buy a ‘new Tesla’ to show support for Musk Today World News

Trump says he will buy a ‘new Tesla’ to show support for Musk Today World News

छुट्टियां बिताने डोमिनिकन गई भारतीय छात्रा कहां हो गई लापता, जानिए क्या-क्या पता चला – India TV Hindi Today World News

छुट्टियां बिताने डोमिनिकन गई भारतीय छात्रा कहां हो गई लापता, जानिए क्या-क्या पता चला – India TV Hindi Today World News