[ad_1]
इंग्लैंड से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है. भारतीय क्रिकेट टीम के युवा ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ ने अचानक वापस भारत लौटने का फैसला किया है. वह अब काउंटी क्रिकेट में यॉर्कशायर के लिए नहीं खेलेंगे. काउंटी क्लब ने एक बयान जारी कर यह जानकारी दी है.
ऋतुराज गायकवाड़ ने यॉर्कशायर के लिए काउंटी चैंपियनशिप और वनडे कप खेलने के लिए डील साइन की थी, लेकिन अब निजी कारणों की वजह से वह काउंटी क्रिकेट में डेब्यू नहीं कर पाएंगे. उन्होंने टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया है.
बता दें कि ऋतुराज गायकवाड़ इंडिया-ए के साथ इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दो अनऑफिशियल टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड दौरे पर गए थे, लेकिन उन्हें एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला. फिर गायकवाड़ ने वहीं यॉर्कशायर के साथ डील साइन कर ली थी. उन्हें काउंटी चैंपियनशिप और वनडे कप दोनों टूर्नामेंट में खेलना था. गायकवाड़ और यॉर्कशायर के बीच पांच मैचों का करार हुआ था. 22 जुलाई से गायकवाड़ को काउंटी क्रिकेट खेलना था. हालांकि, उन्होंने अचानक अब वापस भारत लौटने का फैसला किया है.
आईपीएल 2025 में बीच सीजन से बाहर हो गए थे गायकवाड़
गौरतलब है कि ऋतुराज गायकवाड़ करीब दो महीने से क्रिकेट से दूर चल रहे हैं. वह आईपीएल 2025 के बीच में सीजन से बाहर हो गए थे. उनकी कोहनी में चोट लगी थी, जिस कारण वह आईपीएल 2025 में सिर्फ पांच मैच ही खेल सके थे. चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने आईपीएल 2025 के पांच मैचों में 24.40 की औसत से 122 रन बनाए थे. गायकवाड़ की गैरमौजूदगी में एमएस धोनी ने टीम की कप्तानी की. हालांकि, चेन्नई का काफी खराब प्रदर्शन रहा. टीम प्वाइंट्स टेबल पर आखिरी स्थान पर रही. खबर यह भी है कि गायकवाड़ के रिश्ते चेन्नई सुपर किंग्स से खराब हो गए हैं. फ्रेंचाइजी उन्हें कप्तानी के पद से भी हटा सकती है.
[ad_2]
नहीं हो पाएगा डेब्यू, इंग्लैंड से वापस भारत लौटेगा यह युवा ओपनर; इस कारण अचानक वापस लिया नाम