नहीं पहना हेलमेट, बांधा दुपट्टा तो कटवाने पड़े चालान


ख़बर सुनें

सिरसा। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर महिला थाना प्रभारी और यातायात थाना प्रभारी ने संयुक्त अभियान चलाकर करीब 25 वाहन चालकों के चालान किए। इस दौरान कई युवतियां स्कूटी पर सवार होकर हेलमेट लगाने की बजाय दुपट्टा बांधे हुए नजर आई तो महिला थाना प्रभारी ने उनका भी चालान कर दिया। वहीं महिला कॉलेज के पास बुलेट के पटाखे बजाने वाले एक बुलेट को इंपाउंड कर दिया जबकि दो बुलेट चालकों के 11- 11 हजार रुपये के चालान कर दिया। हेलमेट की जगह दुपट्टा बांधे युवतियों के पुलिस ने 1000-1000 रुपये के चालान किए।
मंगलवार को बरनाला रोड स्थित महिला कॉलेज के समक्ष यातायात थाना प्रभारी इंस्पेक्टर बहादुर सिंह ने नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के चालान करने शुरू कर दिए। इस दौरान उन्होंने महिला थाना प्रभारी मंजू बाला को भी मौके पर बुला लिया। जिसके बाद वहां से बिना हेलमेट लगा गुजरने वाले युवतियों को महिला थाना पुलिस ने रोकना शुरू कर दिया और उनके दस्तावेजों की जांच की। कई युवतियों के पास स्कूटी के दस्तावेज तक नहीं मिल तो उनके भी चालान भी किए गए। महिला थाना पुलिस ने करीब 10 स्कूटी चालक युवतियों के चालान किए। वहीं यातायात थाना प्रभारी इंस्पेक्टर बहादुर सिंह ने दो पहिया वाहन चालकों के दस्तावेजों की जांच की। दस्तावेज पूरे न होने, ट्रिपलिंग होने, हेलमेट न होने पर करीब 15 वाहन चालकों के चालान काटे
महिला थाना पुलिस के साथ उलझी युवती, मांगती रही माफी
दुपट्टा बांधकर स्कूटी चलाने वाले युवतियों को महिला पुलिस कर्मचारियों ने रोकर उनके दस्तावेजों की जांच की। इस दौरान कई युवतियां महिला पुलिस के साथ बहस करती हुई नजर आई। वहीं कई युवतियां माफी मांगकर वहां से निकलने का प्रयास करती रही। लेकिन पुलिस ने उनकी एक भी नहीं सुनी और चालान कर दिया।
पुलिस ने रोका बुलेट बाइक, युवक हुआ फरार
यातायात थाना पुलिस ने बस स्टैंड की तरफ से बालभवन की तरफ जा रहे बुलेट चालक को हाथ का इशारा रोक लिया। ऐसे में बुलेट के पीछे बैठा युवक ने पहले ही छलांग लगा दी और वहां से फरार हो गया। वहीं पुलिस ने बुलेट चालक से दस्तावेज से मांगे तो वह प्रस्तुत नहीं कर पाया। जिसके बाद पुलिस ने उसका 22 हजार का चालान कर बाइक को इंपाउंड कर लिया। वहीं दो अन्य बुलेट चालकों के भी 11-11 हजार रुपये के चालान किए गए।
यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाली युवतियों के भी चालान किए गए हैं। इस दौरान उन्हें नियमों के प्रति भी जागरूक किया गया है। मुंह और सर पर कपड़ा बांधने के बजाय युवतियां हेलमेट का उपयोग करें ताकि हादसे की स्थिति में उनकी जान बच सके।
-मंजू बाला, महिला थाना प्रभारी, सिरसा।

्कूटी चालक युवती से बातचीत करते महिला थाना प्रभारी मंजू बाला।

्कूटी चालक युवती से बातचीत करते महिला थाना प्रभारी मंजू बाला।– फोटो : Sirsa

सिरसा। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर महिला थाना प्रभारी और यातायात थाना प्रभारी ने संयुक्त अभियान चलाकर करीब 25 वाहन चालकों के चालान किए। इस दौरान कई युवतियां स्कूटी पर सवार होकर हेलमेट लगाने की बजाय दुपट्टा बांधे हुए नजर आई तो महिला थाना प्रभारी ने उनका भी चालान कर दिया। वहीं महिला कॉलेज के पास बुलेट के पटाखे बजाने वाले एक बुलेट को इंपाउंड कर दिया जबकि दो बुलेट चालकों के 11- 11 हजार रुपये के चालान कर दिया। हेलमेट की जगह दुपट्टा बांधे युवतियों के पुलिस ने 1000-1000 रुपये के चालान किए।

मंगलवार को बरनाला रोड स्थित महिला कॉलेज के समक्ष यातायात थाना प्रभारी इंस्पेक्टर बहादुर सिंह ने नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के चालान करने शुरू कर दिए। इस दौरान उन्होंने महिला थाना प्रभारी मंजू बाला को भी मौके पर बुला लिया। जिसके बाद वहां से बिना हेलमेट लगा गुजरने वाले युवतियों को महिला थाना पुलिस ने रोकना शुरू कर दिया और उनके दस्तावेजों की जांच की। कई युवतियों के पास स्कूटी के दस्तावेज तक नहीं मिल तो उनके भी चालान भी किए गए। महिला थाना पुलिस ने करीब 10 स्कूटी चालक युवतियों के चालान किए। वहीं यातायात थाना प्रभारी इंस्पेक्टर बहादुर सिंह ने दो पहिया वाहन चालकों के दस्तावेजों की जांच की। दस्तावेज पूरे न होने, ट्रिपलिंग होने, हेलमेट न होने पर करीब 15 वाहन चालकों के चालान काटे

महिला थाना पुलिस के साथ उलझी युवती, मांगती रही माफी

दुपट्टा बांधकर स्कूटी चलाने वाले युवतियों को महिला पुलिस कर्मचारियों ने रोकर उनके दस्तावेजों की जांच की। इस दौरान कई युवतियां महिला पुलिस के साथ बहस करती हुई नजर आई। वहीं कई युवतियां माफी मांगकर वहां से निकलने का प्रयास करती रही। लेकिन पुलिस ने उनकी एक भी नहीं सुनी और चालान कर दिया।

पुलिस ने रोका बुलेट बाइक, युवक हुआ फरार

यातायात थाना पुलिस ने बस स्टैंड की तरफ से बालभवन की तरफ जा रहे बुलेट चालक को हाथ का इशारा रोक लिया। ऐसे में बुलेट के पीछे बैठा युवक ने पहले ही छलांग लगा दी और वहां से फरार हो गया। वहीं पुलिस ने बुलेट चालक से दस्तावेज से मांगे तो वह प्रस्तुत नहीं कर पाया। जिसके बाद पुलिस ने उसका 22 हजार का चालान कर बाइक को इंपाउंड कर लिया। वहीं दो अन्य बुलेट चालकों के भी 11-11 हजार रुपये के चालान किए गए।

यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाली युवतियों के भी चालान किए गए हैं। इस दौरान उन्हें नियमों के प्रति भी जागरूक किया गया है। मुंह और सर पर कपड़ा बांधने के बजाय युवतियां हेलमेट का उपयोग करें ताकि हादसे की स्थिति में उनकी जान बच सके।

-मंजू बाला, महिला थाना प्रभारी, सिरसा।

्कूटी चालक युवती से बातचीत करते महिला थाना प्रभारी मंजू बाला।

्कूटी चालक युवती से बातचीत करते महिला थाना प्रभारी मंजू बाला।– फोटो : Sirsa

.


What do you think?

12 दिन से घर से फरार था केकड़ा, मूसेवाला में थी उसकी रिश्तेदारी

दो वाहनों के बीच में बुरी तरह क्षतिग्रस्त कार में दो घंटे फंसे रे ससुर व पुत्रवधू