[ad_1]
ऑनर का फोल्डेबल फोन Honor Magic V3 ग्लोबल लॉन्च से पहले ही अपने वर्ल्ड रिकॉर्ड को लेकर सुर्खियों में आ गया है। दरअसल, IFA बर्लिन 2024 में अपने ग्लोबल लॉन्च से पहले, Honor Magic V3 ने एक वर्ल्ड रिकॉर्ड हासिल किया है। कंपनी ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर ब्रायन बर्ग के साथ मिलकर फोन के लाइटवेट डिजाइन को दुनिया के सबसे ऊंचे ताश के पत्तों से बने घर के टॉप रखकर दिखाया। फोन इतना हल्का है कि ताश के पत्तों से बने घर से सबसे ऊपर रखने पर भी घर नहीं टूटा।
बर्ग को ताश के पत्तों से इस स्ट्रक्चर को बनाने में पूरे आठ घंटे का समय लगा। बर्ग ने गोंद के बिना ही केवल ताश के पत्तों से 54 मंजिला स्ट्रक्चर बनाया और फाइनल टच देते हुए, ऑनर मैजिक V3 के लाइटवेट डिजाइन को दिखाने के लिए, फोन को इसके सबसे ऊपर रख दिया। बर्ग ने यूट्यूब पर इसका पूरा वीडियो भी शेयर किया है, जिससे देखकर हर कोई हैरान है।
बता दें कि किताब की तरह खुलने वाले मैजिक V3 फोल्डेबल फोन का वजन मात्र 226 ग्राम है, जो फोल्डेबल फोन सेगमेंट में काफी हल्का है। इसकी तुलना में, इसका सबसे करीबी कॉम्पीटिटर Samsung Galaxy Z Fold 6 का वजन 239 ग्राम है।
लाइटवेट के साथ पतला भी
फोन केवल लाइटवेट ही नहीं है। कंपनी का यह भी दावा है कि मैजिक V3 दुनिया का सबसे पतला फोल्डेबल भी है, जिसकी मोटाई फोल्ड होने पर सिर्फ 9.2 एमएम है। तुलना के लिए, बता दें कि गैलेक्सी जेड फोल्ड 6 की मोटाई, फोल्ड होने पर 12.1 एमएम है।
Honor Magic V3 के बेसिक स्पेसिफिकेशन
चूंकि यह फोन चीन में पहले से ही लॉन्च हो चुका है, इसलिए इसके ज्यादातर स्पेसिफिकेशन सामने आ चुके हैं। चलिए एक नजर डालते हैं इसके स्पेसिफिकेशन्स पर…
ऑनर मैजिक V3 फोल्डेबल फोन में 6.43 इंच का मेन डिस्प्ले है, जो कर्व्ड डिजाइन के साथ आता है और फुल एचडी प्लस रिजॉल्यूशन का सपोर्ट करता है। इसके अलावा, फोन में 7.92 इंच का कवर डिस्प्ले भी है, जो 2344×2156 पिक्सेल रिजॉल्यूशन के साथ आती है। दोनों ही डिस्प्ले में 120 हर्ट्ज LTPO रिफ्रेश रेट, डॉल्बी विजन, एचडीआर विविड का सपोर्ट मिलता है और यह स्टाइलस इनपुट के साथ भी कम्पैटिबल है। मजबूती के लिए, फोन वॉटरप्रूफ IPX8 रेटेड बिल्ड के साथ आता है और यह 2.5 मीटर गहरे पानी तक वॉटर रेजिस्टेंट भी है।
अब भारत में धूम मचाएगा 8GB रैम वाला सस्ता फोन, फुल चार्ज में 60 दिन बैटरी लाइफ
पीछे की तरफ, फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें OIS के साथ 50 मेगापिक्सेल का मेन सेंसर, 40 मेगापिक्सेल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 100x डिजिटल जूम और OIS के साथ 50 मेगापिक्सेल का पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस है। इसमें इंटरनल और एक्सटर्नल दोनों स्क्रीन पर सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 20 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा मिलता है।
फोन स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर से लैस है, जिसमें 16GB तक रैम और 1TB स्टोरेज है। इसमें एक टाइटेनियम हीट डिसिपेशन सिस्टम लगा हुआ है, जो फोन को गर्म होने से बचाता है। फोन में 66W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट के साथ 5150mAh बैटरी है।
आप नीचे वर्ल्ड रिकॉर्ड का वीडियो देख सकते हैं
[ad_2]
नहीं देखा होगा इतना हल्का फोल्डेबल फोन, ताश की इमारत पर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, देखें वीडियो