in

‘नहीं तो आपको ‘प्रधान जी’ के पास भेज देंगे’, INLD प्रमुख अभय चौटाला को मिली जान से मारने की धमकी,  बेटे को भेजा गया वॉयस नोट Haryana News & Updates

‘नहीं तो आपको ‘प्रधान जी’ के पास भेज देंगे’, INLD प्रमुख अभय चौटाला को मिली जान से मारने की धमकी,  बेटे को भेजा गया वॉयस नोट Haryana News & Updates

[ad_1]

Last Updated:

हरियाणा के इनेलो अध्यक्ष अभय चौटाला को धमकी मिली, उनके बेटे कर्ण चौटाला के व्हाट्सएप पर वॉयस नोट भेजा गया. कर्ण ने चंडीगढ़ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई, जांच जारी है.

कर्ण चौटाला ने मामले की गंभीरता को देखते हुए चंडीगढ़ के सेक्टर-3 पुलिस स्टेशन में औपचारिक शिकायत दर्ज करवा दी है.

चंडीगढ़.  हरियाणा के इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय चौटाला को धमकी मिलने का मामला सामने आया है. यह धमकी उनके बेटे कर्ण चौटाला के व्हाट्सएप नंबर पर वॉयस नोट के जरिए भेजी गई. सूत्रों के अनुसार, वॉयस नोट में धमकी दी गई है कि “अपने पिता को समझा लो, नहीं तो आपको ‘प्रधान जी’ के पास भेज देंगे.” यह धमकी भरा संदेश केवल कर्ण चौटाला तक ही सीमित नहीं रहा, बल्कि ऐसे ही मैसेज अभय चौटाला के निजी सचिव के नंबर पर भी भेजे गए हैं.

कर्ण चौटाला ने मामले की गंभीरता को देखते हुए चंडीगढ़ के सेक्टर-3 पुलिस स्टेशन में औपचारिक शिकायत दर्ज करवा दी है. पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है और वॉयस नोट की तकनीकी जांच भी करवाई जा रही है. इनेलो ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए जल्द आरोपियों की पहचान और सख्त कार्रवाई की मांग की है.

शिकायत में क्य़ा कहा

कर्ण चौटाला ने अपनी शिकायत में बताया कि रात को 11 बजे उन्हें व्हाट्स ऐप पर कॉल आया था, जो कि बिना बात किए कट गया. फिर एक विदेशी नंबर से वायस मैसेज मिला, जिसमें पिता को मारने की धमकी दी गई. कर्ण ने बताया कि इसी नंबर से ही काल और संदेश अभय सिंह के निजी सचिव रमेश गोदारा निवासी पत्नीवाला सिरसा को भी मिला है. इससे पहले जींद में एक मामला दर्ज हुआ, जिसमें भी मेरे पिता जी को मारने की धमकी दी गई थी और इसी बात को ध्यान में रखते हुए अभय सिंह को सुरक्षा प्रदान की गई है. फिलहाल चंडीगढ़ पुलिस मामले की जांच कर कर रही है.

करण चौटाला ने कहा कि पहले भी अभय चौटाला को इस तरह की धमकियां मिली थी और सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं दी थी और इसी वजह से हमें कोर्ट का रुख करना पड़ा और वहां से Y कैटेगरी की सुरक्षा मिली थी. अभी तक हमारी FIR दर्ज नहीं हुई है और ना ही हमसे किसी ने संपर्क साधा है. मुख्यमंत्री ने बयान जरूर दिया है लेकिन किसी ने भी कोई पूछताछ हमसे करने की जहमत नहीं उठाई है. हरियाणा सरकार बिल्कुल भी गंभीर नहीं है और प्रदेश में लगातार जिस तरह वारदात हो रही है उसी का हिस्सा यह नजर आता है.

सीएम का बयान: मामले पर सख्त रुख

इनेलो प्रमुख अभय चौटाला के बेटे कर्ण चौटाला को व्हाट्सएप पर मिले धमकी भरे वॉयस नोट के मामले पर हरियाणा के मुख्यमंत्री ने प्रतिक्रिया दी है. मुख्यमंत्री ने कहा. “अगर यह मामला हमारे संज्ञान में आएगा तो इसकी पूरी जांच कराई जाएगी। किसी भी अपराधी को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। कानून से ऊपर कोई नहीं है और सख्ती से कार्रवाई की जाएगी.” इसी के साथ मुख्यमंत्री ने सिंगर राहुल फाजिलपुरिया पर हुए फायरिंग मामले पर भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने बताया कि “इस मामले में FIR दर्ज की जा चुकी है और अपराधियों को कानून के दायरे में लाकर कड़ी सजा दी जाएगी.” मुख्यमंत्री ने साफ कर दिया कि कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त रुख अपनाया जाएगा और किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा.

authorimg

Vinod Kumar Katwal

13 Years Experience in Print and Digital Journalism. Earlier used to Work With Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesar and Amar Ujala . Currently, handling Haryana and Himachal Pradesh Region as a Bureau chief from …और पढ़ें

13 Years Experience in Print and Digital Journalism. Earlier used to Work With Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesar and Amar Ujala . Currently, handling Haryana and Himachal Pradesh Region as a Bureau chief from … और पढ़ें

homeharyana

‘नहीं तो आपको ‘प्रधान जी’ के पास भेज…’, INLD प्रमुख अभय चौटाला को मिली धमकी

[ad_2]

कियारा की तरह आप भी बनी हैं मां तो किन बातों का रखें ध्यान? हेल्दी और फिट रहेगा बेबी Health Updates

कियारा की तरह आप भी बनी हैं मां तो किन बातों का रखें ध्यान? हेल्दी और फिट रहेगा बेबी Health Updates

HDFC बैंक शेयरधारकों के लिए आयी अच्छी खबर, बैंकिंग इतिहास में पहली बार होने जा रहा ये ऐलान Business News & Hub

HDFC बैंक शेयरधारकों के लिए आयी अच्छी खबर, बैंकिंग इतिहास में पहली बार होने जा रहा ये ऐलान Business News & Hub