in

नहीं गिरा कोई विकेट, फिर भी ऑलआउट हो गई टीम? इंटरनेशनल क्रिकेट में जो हुआ, उससे सब हैरान Today Sports News

नहीं गिरा कोई विकेट, फिर भी ऑलआउट हो गई टीम? इंटरनेशनल क्रिकेट में जो हुआ, उससे सब हैरान Today Sports News

[ad_1]

Women T20 World Cup Asia Qualifier 2025: क्रिकेट जगत में आए दिन अजब-गजब घटनाएं देखने को मिलती रही हैं. अब महिला टी20 वर्ल्ड कप एशिया क्वालीफायर 2025 टूर्नामेंट (2025 Women T20 World Cup Asia Qualifier) से एक टीम के बिना विकेट गिरे ऑलआउट होने का मामला सामने आया है. शनिवार को यूएई बनाम कतर मैच खेला गया, जिसमें यूएई की टीम ने अपने सारे 10 बल्लेबाजों को रिटायर्ड आउट कर दिया था. यूएई ने इस मैच में 192 रन बनाए, जवाब में कतर की पूरी टीम महज 29 रनों पर ऑलआउट हो गई.

यूएई की महिला टीम इस मैच में पहले बैटिंग करने उतरी थी. ईशा ओजा और तीर्थ सतीश ने अपनी टीम को शानदार और तूफानी शुरुआत दिलाई. दोनों ने मिलकर 16 ओवर में 192 रन बना डाले थे. एक तरफ ईशा ओजा ने 55 गेंद में 113 रनों की पारी खेली, दूसरी ओर तीर्थ ने 42 गेंदों में 74 रन बनाए. इसके बाद यूएई की टीम ने बाकी सारे 9 बल्लेबाजों को रिटायर्ड आउट करार दे दिया था. यह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पहली बार है जब किसी टीम ने 2 या उससे ज्यादा बल्लेबाजों को रिटायर्ड आउट कर दिया है.

15 खिलाड़ियों का नहीं खुला खाता

गजब की बात यह रही कि यूएई के 8 बल्लेबाज बिना कोई गेंद खेले आउट दे दिए गए थे. कतर की टीम जवाब में 193 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो रिप्जा बानो इमेनुएल, कतर के लिए रनों के मामले में दहाई का आंकड़ा छूने वाली एकमात्र बल्लेबाज रहीं. कतर के 7 खिलाड़ी खाता तक नहीं खोल पाए, इस तरह मैच में कुल 15 खिलाड़ी शून्य के स्कोर पर आउट हो गए. नतीजन यूएई की टीम ने 163 रनों के विशाल अंतर से यह मैच जीता.

यूएई ने गेंदबाजी के समय 6 बॉलर्स का इस्तेमाल किया और सभी 6 गेंदबाजों ने कम से कम एक विकेट लिया. मिचेल बोथा ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए, वहीं केटी थॉमप्सन ने 2 विकेट चटकाए. उनके अलावा हीना होचनदानी, ईशा ओजा, इन्दुजा नंदकुमार और वैष्णवी महेश ने एक-एक विकेट लिया.

यह भी पढ़ें:

भारत-पाक जंग रुकने के बाद आया विनेश फोगाट का रिएक्शन, कहा – भारतीय सेना को दिव्य नमन

[ad_2]
नहीं गिरा कोई विकेट, फिर भी ऑलआउट हो गई टीम? इंटरनेशनल क्रिकेट में जो हुआ, उससे सब हैरान

Pope Leo XIV lays out his vision and identifies AI as a main challenge for humanity Today World News

Pope Leo XIV lays out his vision and identifies AI as a main challenge for humanity Today World News

अपनी हरकतों से बाज नहीं आया पाकिस्तान, युद्धविराम का किया उल्लंघन, श्रीनगर में धमाकों की आवाज, ड्रोन भी आए नजर Politics & News

अपनी हरकतों से बाज नहीं आया पाकिस्तान, युद्धविराम का किया उल्लंघन, श्रीनगर में धमाकों की आवाज, ड्रोन भी आए नजर Politics & News