in

नहीं आएगा ‘बिग बॉस ओटीटी 4’, इस दिन से शुरू होगा BIGG BOSS 19, थीम और कंटेस्टेंट्स के नाम हुए रिवील Latest Entertainment News

नहीं आएगा ‘बिग बॉस ओटीटी 4’, इस दिन से शुरू होगा BIGG BOSS 19, थीम और कंटेस्टेंट्स के नाम हुए रिवील Latest Entertainment News

[ad_1]

Last Updated:

‘बिग बॉस 19’ 3 अगस्त से शुरू हो सकता है और इसमें सलमान खान का सीक्रेट कमरा होगा. इस बार कोई यूट्यूबर या इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर नहीं होगा. प्रीमियर डेट और कंटेस्टेंट्स की आधिकारिक घोषणा बाकी है.

बिग बॉस 19 की प्रीमियर डेट रिवील हुई.

हाइलाइट्स

  • ‘बिग बॉस 19’ 3 अगस्त से शुरू हो सकता है.
  • इस बार कोई यूट्यूबर या इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर नहीं होगा.
  • सलमान खान का सीक्रेट कमरा होगा ‘बिग बॉस 19’ में.

मुंबई. रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ को लेकर ऑडियंस के बीच सालों से क्रेज रहा है. टीवी पर सबसे ज्यादा टीआरपी शो में एक रहा है. अब तक ‘बिग बॉस’ के 18 सीजन आ चुके हैं. इसके अलावा, बिग बॉस ओटीटी के तीन सीजन डिजिटल प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम हुए है. ऑडियंस को पहले ‘बिग बॉस ओटीटी’ के चौथे सीजन का इंतजार था, लेकिन इस बार किसी वजह से नहीं आएगा. इस बार सिर्फ ‘बिग बॉस 19’ आएगा और यह काफी लंबे समय के लिए चलेगा.

पहले कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि ‘बिग बॉस 19’ इस बार अक्टूबर नहीं बल्कि 19 जुलाई से शुरू होगा. लेकिन इसकी कोई पुष्टि नहीं था. लेकिन लेटेस्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘बिग बॉस 19’ की शुरुआत 3 अगस्त से हो सकती है. हालांकि, बिग बॉस 19 के प्रीमियर डेट को लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुआ है.

‘बिग बॉस 19’ की थीम

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘बिग बॉस 19’ लंबा खिंच सकता है. यह भी दावा किया गया है कि इस सीजन में कोई यूट्यूबर या इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर्स शो का हिस्सा नहीं बनेगा. प्रोडक्शन से जुड़ी दिक्कतों की वजह से बिग बॉस ओटीटी नहीं आएगा. टेली चक्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, मेकर्स ‘बिग बॉस 19’ को पुरानी थीम के साथ आगे बढ़ाने की सोच रहे हैं.

सलमान खान का सीक्रेट कमरा

‘बिग बॉस 19’ में सलमान खान एक सीक्रेट कमरा होगा, जहां कुछ नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स को रखा जाएगा. वे बिग बॉस हाउस में मौजूद कंटेस्टेंट को देख सकेंगे. रिपोर्ट में ये भी दावा किया जा रहा है कि इस बार ऑडियंस पोल के हिसाब से ही एविक्शन होगा. किसी टास्क के जरिए एविक्शन नहीं होगा. कंटेस्टेंट्स को टास्क के जरिए सिर्फ घर का राशन मिलेगा.

‘बिग बॉस 19’ के कंटेस्टेंट्स

‘बिग बॉस 19’ में संभावित कंटेस्टेंट्स के नाम भी सामने आ गए हैं. इनमें कोरियोग्राफर-एक्ट्रेस डेजी शाह, तनुश्री दत्ता, फैजल शेख उर्फ फैजू, खुशी दुबे, विक्रम सिंह चौहान, राम कपूर, शशांक व्यास और लक्ष्य चौधरी है. इन नामों पर अभी आधिकारिक मोहर लगना बाकी है. प्रीमियर की डेट का ऐलान और कंटेस्टेंट्स के नाम आधिकारिक तौर पर सामने जल्द ही आएंगे.

authorimg

Ramesh Kumar

रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच…और पढ़ें

रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच… और पढ़ें

homeentertainment

इस दिन से शुरू होगा BIGG BOSS 19, थीम और कंटेस्टेंट्स के नाम हुए रिवील

[ad_2]
नहीं आएगा ‘बिग बॉस ओटीटी 4’, इस दिन से शुरू होगा BIGG BOSS 19, थीम और कंटेस्टेंट्स के नाम हुए रिवील

11,000 KM की रेंज वाला ‘अदृश्य शस्त्र’! दुश्मन की नज़र से बचकर तबाही मचाता है अमेरिका का B-2 Spirit बॉम्बर Today Tech News

11,000 KM की रेंज वाला ‘अदृश्य शस्त्र’! दुश्मन की नज़र से बचकर तबाही मचाता है अमेरिका का B-2 Spirit बॉम्बर Today Tech News

कुरुक्षेत्र में बारिश ने खोली प्रशासन की पोल, जलभराव से बिगड़े हालात Latest Haryana News

कुरुक्षेत्र में बारिश ने खोली प्रशासन की पोल, जलभराव से बिगड़े हालात Latest Haryana News