[ad_1]
हरियाणा के सिरसा स्थित गांव कालुआना से राजस्थान के गणेशगढ़ जा रहे दो युवकों सहित चार लोगों की इंदिरा गांधी नहर में डूबने से मौत हो गई। चारों 13 जुलाई को बोलेरो में सवार होकर रवाना हुए थे। इनकी अंतिम लोकेशन नहर के पास मिलने के बाद दो दिन से तलाशी अभियान में जुटी पुलिस को शुक्रवार को अबूबशहर के पास इंदिरा गांधी नहर से गाड़ी सहित चारों के शव बरामद हो गए। पुलिस ने नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिए।

2 of 5
मौके पर मौजूद ग्रामीण
– फोटो : अमर उजाला
किराये पर ली थी गाड़ी
सदर थाना प्रभारी शैलेंद्र कुमार ने बताया कि 13 जुलाई की रात करीब दस बजे गांव कालुआना निवासी रायसिंह (30), विनोद उर्फ बिंदर (38), चालक रवींद्र उर्फ चौथ राम (50) व गणेशगढ़ निवासी बलबीर (52) बोलेरो में कालुआना से गणेशगढ़ जाने के लिए रवाना हुए थे। रायसिंह ने रवींद्र की गाड़ी को किराये पर लिया था। अगले दिन इनके गणेशगढ़ नहीं पहुंचने पर परिजनों को अनहोनी की चिंता सताने लगी। चारों के मोबाइल फोन भी बंद थे। इस पर परिजनों ने सदर थाना डबवाली में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। इसके साथ ही परिवार के सदस्यों ने भी अपने स्तर पर तलाश शुरू की।

3 of 5
नहर से बोलेरो बरामद।
– फोटो : संवाद
खंगाले गए सीसीटीवी
आसपास के क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। उधर, पुलिस की टीमें भी तलाश में जुटी रही। परिजनों से पूछताछ पर पता चला कि चारों कालूआना से गणेशगढ़ गए थे। ऐसे में पुलिस ने इस रूट पर सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। इसमें अबूबशहर क्षेत्र में गाड़ी की अंतिम लोकेशन मिली। संकरी रोड के एक ओर इंदिरा गांधी नहर है। ऐसे में गाड़ी के नहर में गिरने की आशंका पर गोताखोरों की मदद से तलाशी अभियान चलाया गया।

4 of 5
इसी नगर में गिरी थी कार
– फोटो : अमर उजाला
तीन शव गाड़ी में और एक बाहर मिला
शुक्रवार को गोताखोरों को इंदिरा गांधी नहर में बोलेरो मिल गई। विनोद का शव बाहर गाड़ी से अटका मिला। बाकी तीनों के शव गाड़ी के अंदर थे। पुलिस ने क्रेन की मदद से गाड़ी को बाहर निकलवाया और शवों को नागरिक अस्पताल भेजा। बलबीर, विनोद की बुआ का लड़का था और कालूआना में अपने ननिहाल आया था। यहीं से उसने रविंद्र की गाड़ी को किराये पर लिया और विनोद व रायसिंह के साथ गणेशगढ़ जाने की योजना बनाई।

5 of 5
नहर में गिरी बोलेरो
– फोटो : अमर उजाला
गाड़ी के लोकेशन से लगा सुराग
इस संबंध में जानकारी देते हुए सदर थाना प्रभारी शैलेंद्र कुमार ने बताया कि लोकेशन के आधार पर गाड़ी का सुराग लगा था जिसके बाद गोताखोरों की मदद से सर्च अभियान चलाया गया था, जिसमें चारों युवकों के शव गाड़ी से बरामद हो गए है और गाड़ी को भी नहर से बाहर निकाला जा चुका है। उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम हेतु डबवाली के सामान्य अस्पताल में पहुंचाया गया है। जहां नियमानुसार कार्यवाही कर शवों का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिए हैं। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में कुछ संदिग्ध नजर नहीं आया है।
[ad_2]
नहर में गिरी बोलेरो: तीन की लाश गाड़ी में तो एक की बाहर मिली; लोकेशन से लगा सुराग, छह दिन से थे लापता