in

नसीरुद्दीन शाह ने दिलजीत दोसांझ का सपोर्ट किया: बोले- ये जुमला पार्टी की गंदी चालें हैं, भारत-पाक रिश्तों को बिगाड़ना चाहती हैं Latest Entertainment News

नसीरुद्दीन शाह ने दिलजीत दोसांझ का सपोर्ट किया:  बोले- ये जुमला पार्टी की गंदी चालें हैं, भारत-पाक रिश्तों को बिगाड़ना चाहती हैं Latest Entertainment News

[ad_1]

48 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

दिलजीत दोसांझ इन दिनों फिल्म सरदार जी 3 में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर की कास्टिंग को लेकर विवादों में हैं। फिल्म संगठनों ने इस विवाद के चलते उन्हें बॉर्डर 2 से हटाने की मांग की है। हालांकि, इस मामले में दिलजीत को कई सेलिब्रिटीज सपोर्ट भी कर रहे हैं। इम्तियाज अली और जावेद अख्तर के बाद अब नसीरुद्दीन शाह ने भी दिलजीत का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कला को सरहदों से नहीं बांधना चाहिए।

नसीरुद्दीन शाह ने फेसबुक पर एक पोस्ट शेयर किया। इसमें उन्होंने लिखा, मैं दिलजीत के साथ मजबूती से खड़ा हूं। जुमला पार्टी की गंदी चालें चलाने वाला विभाग लंबे समय से उन्हें निशाना बनाने का मौका तलाश रहा था और उन्हें अब लगा कि ये मौका मिल गया है। फिल्म की कास्टिंग का फैसला दिलजीत का नहीं था। वह डायरेक्टर का था। लेकिन डायरेक्टर को कोई नहीं जानता, जबकि दिलजीत पूरी दुनिया में जाना जाता है और उसने कास्टिंग इसलिए स्वीकार की क्योंकि उसका मन जहर नहीं था।

ये गुंडे असल में भारत और पाकिस्तान के लोगों के बीच सीधे संबंध खत्म करना चाहते हैं। मेरे कुछ करीबी रिश्तेदार और प्यारे दोस्त वहां हैं और मुझे उनसे मिलने या उन्हें प्यार भेजने से कोई रोक नहीं सकता। और जो लोग कहेंगे ‘पाकिस्तान जाओ, तो मेरा जवाब होगा तुम कैलासा जाओ।’

#

ये सेलिब्रिटीज भी कर चुके हैं सपोर्ट

एनडीटीवी क्रिएशन मंच में जावेद अख्तर से दिलजीत दोसांझ के हानिया आमिर के साथ काम करने पर सवाल किया गया था। साथ ही ये भी कहा गया कि उनका दावा है कि फिल्म पहले बनाई गई है। इस पर जावेद अख्तर ने दिलजीत के सपोर्ट में कहा, ‘ये पिक्चर मालूम नहीं कब बनाई गई। वो क्या करे बेचारा। आगे क्या होगा, वो तो उसे नहीं पता था न। पैसा तो उसने लगाया, इसमें पाकिस्तान का पैसा तो डूबेगा नहीं। पैसा तो हमारे हिंदुस्तानी आदमी का डूब जाएगा। तो क्या फायदा है इससे।’ पूरी खबर पढ़ें..

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
नसीरुद्दीन शाह ने दिलजीत दोसांझ का सपोर्ट किया: बोले- ये जुमला पार्टी की गंदी चालें हैं, भारत-पाक रिश्तों को बिगाड़ना चाहती हैं

अजहर महमूद पाकिस्तान टेस्ट टीम के कोच बने:  साउथ अफ्रीका सीरीज पहला असाइनमेंट होगा; पाकिस्तान के लिए 21 टेस्ट खेले Today Sports News

अजहर महमूद पाकिस्तान टेस्ट टीम के कोच बने: साउथ अफ्रीका सीरीज पहला असाइनमेंट होगा; पाकिस्तान के लिए 21 टेस्ट खेले Today Sports News

जामुन खाने के बाद नहीं खानी चाहिए ये चीजें, शरीर में जाते ही बनाने लगती हैं जहर Health Updates

जामुन खाने के बाद नहीं खानी चाहिए ये चीजें, शरीर में जाते ही बनाने लगती हैं जहर Health Updates