{“_id”:”676452b159c1c26af202ed35″,”slug”:”public-cooperation-is-necessary-to-stop-drug-abuse-sp-bhiwani-news-c-21-hsr1027-527786-2024-12-19″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”नशे को रोकने के लिए जनता का सहयोग जरूरी : एसपी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
तोशाम में पंचायत प्रतिनिधियों को संबोधित करते एसपी नीतीश अग्रवाल।
तोशाम (भिवानी) । नशा संपूर्ण समाज के लिए एक बड़ी समस्या है। जनता के सहयोग से ही नशे को खत्म किया जा सकता है। नशा मुक्ति के लिए पंचायत प्रतिनिधि आगे आएं और पुलिस का सहयोग करें। ये बातें एसपी नीतीश अग्रवाल ने तोशाम के पंचायत घर में कस्बावासियों से रूबरू होते हुए कही। इससे पहले उन्होंने पुलिस स्टेशन तोशाम में पुलिस अधिकारियों की बैठक लेकर नशे के खात्मे के लिए अभियान चलाने और कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
Trending Videos
उन्होंने कहा कि गांव में कोई व्यक्ति नशा करता है तो उसे पंचायती तौर पर प्यार से समझाएं ताकि वह मुख्य धारा में लौट आए। यदि कोई व्यक्ति तस्करी करता है तो ऐसे व्यक्ति की पुलिस को सूचना दें। उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों का आह्वान किया कि वे नशा मुक्ति के लिए आगे आएं। नशे के दलदल में धंसे युवा उसकी पूर्ति के लिए कोई भी आपराधिक वारदात करने से नहीं हिचकिचाते। ऐसे लोगों की पहचान करें। नशा मुक्त व अपराधमुक्त समाज के लिए जब सब मिलकर कदम उठाएंगे तभी यह मुहिम सार्थक होगी।
ठीकरी पहरा लगाएं , युवा वर्ग को खेलों से जोड़ें
एसपी ने पंचायतों से अपील की कि वे आपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए ठीकरी पहरा लगाएं। अपराध पर अंकुश लगाने में आपका सहयोग जरूरी है। जिला पुलिस मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई कर रही है, मगर लोगों में नशा के खिलाफ जागरूकता पैदा करने तथा इस अभियान की शत प्रतिशत बनाने के लिए जन सहयोग अति आवश्यक है। बच्चों को नशे से दूर रखने के लिए खेलकूद प्रतियोगिता करवाएं। वहीं, उन्होंने अभिभावकों को बच्चों की दिनचर्या और उनकी गतिविधियों की निगरानी करने का आह्वान किया।
एसपी ने पंचायत प्रतिनिधियों से मांगे सुझाव
बैठक में एसपी ने पंचायत प्रतिनिधियों से भी सुझाव मांगे। विभिन्न सरपंचों द्वारा रखे गए सुझावों का स्वागत करते हुए एसपी ने आश्वस्त किया कि पुलिस प्रशासन आमजन की हिफाजत के लिए प्रतिबद्ध है। इस अवसर पर डीएसपी दलीप सिंह, डीएसपी जयभगवान के अलावा सरपंच राजेश तंवर, राजेन्द्र सिंह, रणबीर सिंह, पवन छपारिया, वीरेंद्र सिंह, उमेद सिंह उपस्थित रहे।
[ad_2]
नशे को रोकने के लिए जनता का सहयोग जरूरी : एसपी