in

नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई: सोनीपत के खरखौदा में 117 किलो गांजा पकड़ा, स्कॉर्पियो गाड़ी में रखे थे 57 पैकेट Latest Haryana News

नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई: सोनीपत के खरखौदा में 117 किलो गांजा पकड़ा, स्कॉर्पियो गाड़ी में रखे थे 57 पैकेट Latest Haryana News

[ad_1]


गांजा की खेप पकड़ी
– फोटो : संवाद

विस्तार


स्पेशल एंटी गैंगस्टर यूनिट, सेक्टर-7 की टीम ने रोहणा फ्लाईओवर के पास पीर बाबा के पास से स्कॉर्पियो गाड़ी सवार मादक पदार्थ तस्करी के आरोपी को 117 किलो गांजा सहित गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी गांव रोहणा निवासी राकेश है। पुलिस आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड पर लेगी।

#
Trending Videos

स्पेशन एंटी गैंगस्टर यूनिट प्रभारी इंस्पेक्टर अजय धनखड़ ने बताया कि उनकी टीम में शामिल एसआई कृष्ण अपनी टीम में शामिल एएसआई पवन कुमार, प्रदीप कुमार, कृष्ण व प्रवीण के साथ गश्त कर रहे थे। टीम नेशनल हाईवे-334बी पर सांपला बाईपास बरोणा रोड फ्लाईओवर के पास मौजूद थे। उन्हें सूचना मिली कि गांव रोहणा निवासी राकेश उर्फ जेलदार अपने गांव के पास फ्लाईओवर पर पीर बाबा के नजदीक गाड़ी लेकर खड़ा है।

उसकी गाड़ी में मादक पदार्थ की खेप है। वह पहले भी मादक पदार्थ तस्करी में शामिल रहा है। जिस पर पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर छापा डाला। पुलिस ने राकेश को काबू करने के साथ ही गाड़ी को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने आरोपी को नोटिस देकर तलाशी देने को कहा। आरोपी ने राजपत्रित अधिकारी के सामने तलाशी देने को कहा तो उपायुक्त कार्यालय में संपर्क किया गया। उस पर उपायुक्त कार्यालय से खरखौदा तहसीलदार मनोज कुमार को बतौर ड्यूटी मजिस्ट्रेट भेजा गया।

उनके सामने तलाशी ली गई तो राकेश के पास से सात हजार रुपये व मोबाइल मिला। उसके बाद गाड़ी की तलाशी ली गई तो उसमें 57 पैकेट बरामद किए गए। जिनमें गांजा भरा था। पैकेट में 117.57 किलो गांजा बरामद किया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ खरखौदा थाना में मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस टीम आरोपी से पूछताछ कर रही है। आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।

#

[ad_2]
नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई: सोनीपत के खरखौदा में 117 किलो गांजा पकड़ा, स्कॉर्पियो गाड़ी में रखे थे 57 पैकेट

Sirsa News: हरियाणा किसान मंच ने बनाई ट्रैक्टर मार्च को लेकर रणनीति Latest Haryana News

Sirsa News: हरियाणा किसान मंच ने बनाई ट्रैक्टर मार्च को लेकर रणनीति Latest Haryana News

Pakistan lawmakers seek Elon Musk apology before Starlink approval Today World News

Pakistan lawmakers seek Elon Musk apology before Starlink approval Today World News