{“_id”:”67631ab4bbd50dffb6035524″,”slug”:”got-to-learn-more-against-drugs-sweety-rohtak-news-c-17-1-rtk1042-564796-2024-12-19″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”नशे के खिलाफ और अधिक सीखने को मिला : स्वीटी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
18सीटीके06-अमर उजाला की ओर से पंचकुला में आयोजित युद्ध, नशे के विरुद्ध कार्यक्रम में साइक्लिस्
रोहतक। पंचकूला में आयोजित एक युद्ध नशे के विरुद्ध राज्यस्तरीय कार्यक्रम में सेक्टर-3 निवासी शिक्षिका व साइकिलिस्ट स्वीटी मलिक को सम्मानित किया गया। स्वीटी मलिक काफी समय से नशे के खिलाफ विद्यार्थियों को जागरूक कर रही हैं।
Trending Videos
स्वीटी मलिक ने कहा कि इस कार्यक्रम में आकर मुझे काफी खुशी मिली है। कार्यक्रम में नशे जैसी बुराई के खिलाफ और भी अधिक सीखने को मिला है। उन्होंने राज्यस्तरीय कार्यक्रम में प्रदेश सरकार से लेकर सभी विभागों के अध्यक्ष, स्कूल-कॉलेजों के विद्यार्थियों व सामाजिक संस्थाओं के इकट्ठा करने पर अमर उजाला की सराहना की। उन्होंने कहा कि भविष्य में इसके बहुत ही शानदार परिणाम आने वाले हैं। उन्होंने कहा कि अमर उजाला अखबार एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जिसमें समय-समय पर सामाजिक बुराइयों के खिलाफ मुहिम चलाई जाती है। ब्यूरो
[ad_2]
नशे के खिलाफ और अधिक सीखने को मिला : स्वीटी