in

नशे के कारण बढ़ते अपराध से समाज हो रहा असुरक्षा : डाॅ. भावना शर्मा Latest Haryana News

नशे के कारण बढ़ते अपराध से समाज हो रहा असुरक्षा : डाॅ. भावना शर्मा Latest Haryana News

[ad_1]


चौ. बंसीलाल विश्वविद्यालय में नशा मुक्त जागरूकता सेमिनार में नशे के ​खिलाफ शपथ दिलाते डीएसपी सि

भिवानी। चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय में नशा मुक्त विषय पर सेमिनार हुआ। सेमिनार में बतौर मुख्य अतिथि सीबीएलयू की कुलसचिव डाॅ. भावना शर्मा पहुंचीं और जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव प्रदीप कुमार ने शुभारंभ किया। इन्होंने विद्यार्थियों को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत करवाया।

Trending Videos

कुलसचिव डाॅ. भावना शर्मा एवं जिला रेडक्रॉस सोसायटी सचिव प्रदीप कुमार ने कहा कि नशा एक सामाजिक बुराई है, जिसकी चपेट में आकर युवा अपने साथ-साथ देश का भविष्य भी दांव पर लगा देता है। नशे के कारण बढ़ते अपराध से समाज में असुरक्षा की भावना पैदा होती है। जागरूकता सेमिनार समाज व राष्ट्र उत्थान में कार्य करने के लिए प्रेरित करते हैं।

इसके अलावा डाॅ. सुरेश मलिक व डाॅ. रवि प्रकाश, वैश्य कॉलेज के पूर्व प्रोफेसर डाॅ. सूरजमल, पुलिस विभाग से डीएसपी सिवानी जयभगवान, यातायात निरिक्षक सुरेश कुमार व चौ. बंसीलाल नागरिक अस्पताल से मनोरोग विशेषज्ञ डाॅ. सुमन पानु भी बतौर वक्ता पहुंचे। जिन्होंने विद्यार्थियों को साइबर अपराध, सड़क सुरक्षा व नशे के दुष्प्रभाव के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की। उन्होंने कहा कि इन दिनों साइबर अपराध तेजी से बढ़ता जा रहा है, जिसका मुख्य कारण जागरूकता की कमी है। इस अवसर पर यूथ कोऑर्डिनेटर डाॅ. अश्वनी, जिला प्रशिक्षण अधिकारी विकास कुमार, गोविंद, निखिल उपस्थित रहे।

[ad_2]
नशे के कारण बढ़ते अपराध से समाज हो रहा असुरक्षा : डाॅ. भावना शर्मा

Bhiwani News: स्वास्थ्य विभाग कर रहा लोगों की बीपी व शुगर की जांच Latest Haryana News

Bhiwani News: स्वास्थ्य विभाग कर रहा लोगों की बीपी व शुगर की जांच Latest Haryana News

प्रत्येक गांव की ढाणियों में होगी पेयजल और बिजली की व्यवस्था : किरण चौधरी Latest Haryana News

प्रत्येक गांव की ढाणियों में होगी पेयजल और बिजली की व्यवस्था : किरण चौधरी Latest Haryana News