चंडीगढ़ में सरकारी कर्मचारी और बुजुर्ग भी नशे की दलदल में फंस चुके हैं। चंडीगढ़ दमकल विभाग के लीडिंग फायरमैन की वीडियो वायरल हो रही है। इसमें लीडिंग फायरमैन हेरोइन पीता हुआ नजर आ रहा है। वह फायर स्टेशन में तैनात है। आग बुझाने वाली टीम को यह शख्स लीड करता है।
Trending Videos
सूत्रों ने बताया कि यह शख्स नशे की दलदल में फंस चुका है। लेकिन हैरानी है कि पुलिस ड्रग्स का कारोबार करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं कर रही। लोगों को आसानी से शहर में ड्रग्स मिल जाती है।
#
रिटायरमेंट के नजदीक लीडिंग फायरमैन
सूत्रों ने बताया कि हेरोइन पीने वाले शख्स की उम्र 58 साल है। दमकल विभाग से रिटायर होने में उसके चार से पांच महीने बचे हैं। वह सेक्टर-46 में रहता है। वह नशे का आदी है। वीडियो में लीडिंग फायरमैन किसी घर में बैठा है। उसके हाथ में फॉयल पेपर है। फॉयल पेपर के नीचे लाइटर से आग लगाकर वह पाइप के जरिए हेरोइन का धुआं मुंह से अंदर ले जा रहा है।
डॉप टेस्ट करवाया जाए तो होगा खुलासा
सूत्रों ने बताया कि चंडीगढ़ में सरकारी विभागों में कई ऐसे मुलाजिम हैं जो नशे के आदी हैं। अफीम से लेकर हेरोइन का सेवन करते हैं। अगर मुलाजिमों का डॉप टेस्ट करवाया जाए तो बड़ा खुलासा हो सकता है।
[ad_2]
नशे का चक्कर: चंडीगढ़ में सरकारी कर्मचारी भी नशे की दलदल में फंसे, वायरल वीडियो से सामने आई कड़वी सच्चाई