in

नशे का अड्डा बना सरकारी कॉलेज का बॉयज हॉस्टल, 2 KG गांजा बरमाद; 3 छात्र अरेस्ट – India TV Hindi Politics & News

नशे का अड्डा बना सरकारी कॉलेज का बॉयज हॉस्टल, 2 KG गांजा बरमाद; 3 छात्र अरेस्ट – India TV Hindi Politics & News

[ad_1]

Image Source : SOCIAL MEDIA
कोच्चि में पॉलिटेक्निक हॉस्टल से दो किलो गांजा जब्त

कोच्चि: केरल के कलमस्सेरी स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के बॉयज हॉस्टल से 2 किलोग्राम गांजा जब्त किया गया। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार रात की गई छापेमारी में तीन छात्रों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस के अनुसार दो छात्रों को थाने से जमानत पर रिहा कर दिया गया, जबकि कोल्लम के कुलाथुपुझा निवासी 21 वर्षीय आकाश के खिलाफ एक अलग FIR दर्ज की गई। इस छात्र के कमरे से प्राधिकारियों ने 1.909 किलोग्राम गांजा बरामद किया।

#

बिक्री और निजी इस्तेमाल के लिए रखा था गांजा

पुलिस ने बताया कि दूसरी FIR में दो अन्य छात्रों- अलाप्पुझा के हरिपद निवासी आदित्यन (21) और करुनागपल्ली, कोल्लम निवासी अभिराज (21) के नाम शामिल हैं, जिनके पास से 9.70 ग्राम गांजा बरामद किया गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि उन्हें थाने से जमानत मिल गई है। पुलिस के अनुसार, यह प्रतिबंधित सामान बिक्री और निजी इस्तेमाल दोनों के लिए था। थ्रीक्काकारा के ACP पी.वी. बेबी ने बताया कि पुलिस ने होली समारोह से पहले परिसर में भारी मात्रा में गांजा जमा किए जाने की गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की।

वामपंथी छात्र संगठन पर आरोप

इस बीच, विपक्ष के नेता वी डी सतीसन ने ‘स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया’ कॉलेज यूनियन के महासचिव अभिराज आर. की गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया व्यक्त की। उन्होंने आरोप लगाया कि एसएफआई यूनियन के नेता गांजा जब्ती मामले में शामिल हैं। उन्होंने वामपंथी छात्र संगठन पर कॉलेज के छात्रावासों और परिसरों में मादक पदार्थों की आपूर्ति करने में मदद करने का आरोप लगाया।

केएसयू के बैनर तले छात्र संघ का चुनाव लड़ चुका है आरोपी छात्र

एसएफआई कलमस्सेरी क्षेत्र के अध्यक्ष देवराजन ने मीडिया को बताया, ‘‘गिरफ्तार छात्र आकाश और दो अन्य जो तलाशी के दौरान परिसर से भाग गए थे, केरल छात्र संघ (केएसयू) के सक्रिय सदस्य हैं।’’ उन्होंने उन दो छात्रों की जांच का आग्रह किया जो भाग गए थे, क्योंकि उनमें से एक ने केएसयू के बैनर तले छात्र संघ का चुनाव लड़ा था। केएसयू कांग्रेस की छात्र शाखा है। थाने से जमानत पर रिहा हुए अभिराज ने भी दावा किया कि इस मामले में उन्हें गलत तरीके से निशाना बनाया जा रहा है। हालांकि, थ्रिक्काकारा एसीपी ने कहा कि पुलिस ने जांच के दौरान छात्रों की राजनीतिक संबद्धता पर गौर नहीं किया। (भाषा इनपुट्स के साथ)

#

यह भी पढ़ें-

फ्लैट में आधुनिक खेती से ‘गांजा’ उगा रहा था, पुलिस ने दबोचा, यूपी के ग्रेटर नोएडा का मामला

गांजा फूंकने के लिए आबकारी ऑफिस में ही माचिस मांगने पहुंच गए छात्र, पता चलने तक हो गया खेला

Latest India News



[ad_2]
नशे का अड्डा बना सरकारी कॉलेज का बॉयज हॉस्टल, 2 KG गांजा बरमाद; 3 छात्र अरेस्ट – India TV Hindi

#
Hamas agrees to release a U.S.-Israeli hostage and the bodies of four other dual nationals Today World News

Hamas agrees to release a U.S.-Israeli hostage and the bodies of four other dual nationals Today World News

IPL की वजह से एकसाथ 3 टीमें उतार सकता है भारत, होली पर दिनेश कार्तिक का ‘विराट’ बयान Today Sports News

IPL की वजह से एकसाथ 3 टीमें उतार सकता है भारत, होली पर दिनेश कार्तिक का ‘विराट’ बयान Today Sports News