{“_id”:”67b0e7683c4d8025b80bdc9a”,”slug”:”addiction-can-destroy-even-a-laughing-family-dr-kiran-jind-news-c-195-1-nnl1001-118673-2025-02-16″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”नशा हंसते खेलते परिवार को भी तबाह कर देता : डॉ. किरण”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
15jjrp01- झज्जर। लोगों को जागरूक करती पुलिस टीम। स्रोत- पुलिस पीआरओ
झज्जर। महिला थाना प्रबंधक उप निरीक्षक किरण और यातायात प्रभारी नरेश कुमार ने गांव चमनपुरा में नशे और आपराधिक गतिविधियों के दुष्प्रभाव के बारे में लोगों को बताया।
Trending Videos
उप निरीक्षक किरण ने कहा कि नशा समाज के लिए गंभीर समस्या है। इसे मिटाने के लिए जन आंदोलन की आवश्यकता है। जब समाज का प्रत्येक व्यक्ति अपने गांव, मोहल्ले व वार्ड की जिम्मेदारी लेगा तभी हम अपने क्षेत्र से नशे को दूर भगाने में कामयाब होंगे। उन्होंने कहा कि अगर आपके आसपास में कोई व्यक्ति नशा करता है तो आप उसे सिविल अस्पताल के एडिशन सेंटर में काउंसिलिंग करवा कर दवाई दिला सकते हो। नशा हंसते खेलते परिवार को तबाह कर देता है।
यातायात प्रभारी नरेश कुमार ने कहा कि सभी को सड़क सुरक्षा के प्रति सजग होना चाहिए। सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक होने का मतलब है कि आप अपनी जीवन की सुरक्षा के प्रति सजग है। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग जरूर करें, ट्रिपल राइडिंग न करने, निर्धारित गति में वाहन चलाने के लिए प्रेरित किया।