{“_id”:”67be1c2a23fafdd2b90b7dbf”,”slug”:”take-responsibility-for-not-taking-drugs-or-allowing-anyone-to-do-so-dsp-rohtak-news-c-17-roh1019-607484-2025-02-26″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”नशा न करने, न किसी को करने देने की लें जिम्मेदारी : डीएसपी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
सांपला 02 : डीएसपी रजनीश कुमार व अन्य पुलिस अधिकारी।
सांपला (रोहतक)। खंड के गांव भैंसरू खुर्द में मंगलवार को पुलिस की तरफ से नशामुक्ति कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में डीएसपी रजनीश कुमार ने कहा कि ग्रामीण जिम्मेदारी लें कि न तो नशा करें और न ही किसी को करने देंगे। इससे गांव, गली व मोहल्ला नशामुक्त हो जाएगी। समाज से अपने आप नशे की बीमारी खत्म हो जाएगी।
#
Trending Videos
उन्होंने कहा कि नशे के खिलाफ चलाए जा रहे जन आंदोलन में ग्राम पंचायतें और आमजन की अहम भूमिका है। अभिभावकों को अपने बच्चों की दैनिक गतिविधियों पर नजर रखने के साथ-साथ नशे से दूर रहने, शिक्षा और खेलकूद में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित भी करना चाहिए। उन्होंने कहा कि नशा समाज के लिए गंभीर समस्या है। इस समस्या से निजात पाने के लिए समाज के सभी लोगों को अग्रणी भूमिका निभानी होगी। उन्होंने लोगों को संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखने के लिए प्रेरित किया। सरपंच पुनीत कुमार ने पंचायत की तरफ से डीएसपी को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। सरपंच ने विश्वास दिलाया कि पंचायत की तरफ से गांव को नशामुक्त करने का पूरा प्रयास किया जाएगा। इस मौके पर जयनारायण, दयानंद, रामेश्वर, बिजेंदर, उमेद पहलवान, राजकुमार, प्रमोद, राजीव, राजपाल, नरेश, पवन, सुनील, रघुवीर, लीलू पहलवान, रामचरण सूरत सिंह आदि मौजूद रहे।
#
[ad_2]
नशा न करने, न किसी को करने देने की लें जिम्मेदारी : डीएसपी