in

नशा तस्कर को पकड़ने गई पुलिस पर फायरिंग: जबावी कार्रवाई में जख्मी तस्कर की मौत, दो अन्य गिरफ्तार, हेरोइन व हथियार बरामद – Jalandhar News Chandigarh News Updates

नशा तस्कर को पकड़ने गई पुलिस पर फायरिंग:  जबावी कार्रवाई में जख्मी तस्कर की मौत, दो अन्य गिरफ्तार, हेरोइन व हथियार बरामद – Jalandhar News Chandigarh News Updates

[ad_1]

नशा तस्करों ने पुलिस पर फायरिंग की। एक तस्कर की गोली लगने से मौत।

जालंधर में नशा तस्करों को पकड़ने गई पुलिस पर फायरिंग हो गई। जब पुलिस ने जवाबी कार्रवाई गोली लगने से तस्कर की मौत हो गई, जबकि उसके दो साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों से पुलिस ने सौ ग्राम हेरोइन, एक पिस्तौल, तीन कारतूस, खाली खोल और एक मोट

.

पुलिस ने गुप्त सूचना के अधार पर बनाई रणनीति

जालंधर के एसएसपी हरविंदर सिंह विर्क ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि लोहियाशाहकोट के इलाके में तीन लोग नशा तस्करी के काम में लगे हुए हैं। ये लोग हेरोइन सप्लाई करते हैं और लूट की वारदातों में भी शामिल हैं। इसके बाद गुप्त सूचना के आधार पर इन्हें पकड़ने का प्लान बनाया गया। सीआईए जालंधर समेत टीमें भेजी गईं।

दोपहर के बाद इन्हें काबू करने की कोशिश की गई। इस दौरान गोपी ने 30 बोर के पिस्तौल से पुलिस पर फायर किया। पुलिसकर्मी मनदीप ने नीचे बैठकर अपनी जान बचाई और सेल्फ डिफेंस में जवाबी हमला किया। इस दौरान गोली गोपी के पेट में लगी। इसके बाद पुलिस ने उसके दो साथियों को दबोच लिया, जबकि घायल गोपी को काबू कर अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

आरोपियों का है आपराधिक रिकार्ड

#

पुलिस ने बताया कि अभी तक मामले की प्रारंभिक जांच जारी है। गुरप्रीत गोपी पर छह केस दर्ज हैं, जबकि अन्य आरोपियों पर दो-दो केस दर्ज हैं। यह लोग कब से इस क्षेत्र में सक्रिय थे, इसकी पड़ताल की जा रही है। इसके अलावा यह हेरोइन कहां से मंगवाते थे। किस गिरोह से इनके लिंक है, सब चीजों की पड़ताल की जा रही है।

[ad_2]
नशा तस्कर को पकड़ने गई पुलिस पर फायरिंग: जबावी कार्रवाई में जख्मी तस्कर की मौत, दो अन्य गिरफ्तार, हेरोइन व हथियार बरामद – Jalandhar News

#
टॉयलेट या टाइमपास जोन? मोबाइल के साथ आपकी ये आदत बन सकती है सेहत का दुश्मन! Health Updates

टॉयलेट या टाइमपास जोन? मोबाइल के साथ आपकी ये आदत बन सकती है सेहत का दुश्मन! Health Updates

Pope Francis dies: Gaza’s Christians ‘heartbroken’ for Pope who phoned them nightly Today World News

Pope Francis dies: Gaza’s Christians ‘heartbroken’ for Pope who phoned them nightly Today World News