नशा जीवन के लिए घातक, नशे से रहें दूर : डीएसपी


संवाद न्यूज एजेंसी, झज्जर/बहादुरगढ़

Updated Sat, 10 Jun 2023 01:37 AM IST

साल्हावास। झज्जर पुलिस द्वारा आमजन को नशे के दुष्प्रभाव के प्रति जागरूक करने के लिए शुक्रवार को गांव तुंबाहेड़ी में एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें डीएसपी मुख्यालय झज्जर अनिल कुमार की मुख्य मौजूदगी में थाना प्रबंधक माछरौली निरीक्षक प्रकाश चंद ने गांव के गणमान्य लोग मौजूद रहे।

डीएसपी अनिल कुमार ने बताया कि इस अभियान के दौरान युवाओं को जागरूक कर नशे को छोड़ने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। नशा सेवन करने के आदि हो चुके नौजवानों को नशा छुड़ाने के लिए उन्हें जागरूक करने व उनके परिवार वालों के सहयोग की भी अत्यंत आवश्यकता होती है। उन्होंने बताया कि इस अभियान में स्थानीय पुलिस द्वारा नशा तस्करों की धरपकड़ के लिए भी गंभीरता से प्रयास किए जा रहे हैं। स्थानीय पुलिस की विभिन्न टीमों ने नशा बेचने का अवैध धंधा करने वाले कुछ आरोपियों को पकड़ने में कामयाबी भी हासिल की है। उन्होंने कहा कि नशा एक सामाजिक बुराई है। इसे हम सबको मिलकर जड़ से उखाडकर फेंकना होगा। इस मुहिम में हर व्यक्ति अपना योगदान दें और अपनी जिम्मेदारी को समझें तथा समाज के प्रति अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में मौजूद गांव के मौजिज व्यक्तियों को किसी भी तरह के नशे का इस्तेमाल न करने तथा अपने आसपास के अन्य लोगों को भी नशे के दुष्प्रभाव के प्रति जागरूक करने की अपील की गई। इस दौरान लोगों को ऑनलाइन धोखाधड़ी के संबंध में जागरूक करते हुए हर पल साइबर अपराध के प्रति सजग रहने का आह्वान किया गया।

.


What do you think?

Yamuna Nagar News: शंभू कॉलोनी व आजाद नगर में बनेंगी सड़कें व अंडरग्राउंड नालियां

Yamuna Nagar News: खसरा व रूबेला की रोकथाम के लिए 12 से 17 तक चलेगा स्पेशल टीकाकरण अभियान