in

नवी मुंबई एयरपोर्ट पर क्रिसमस से शुरू होंगी कमर्शियल फ्लाइट्स: अकासा की पहली फ्लाइट दिल्ली से, इंडिगो 10 शहर जोड़ेगी; 2026 तक 9 करोड़ पैसेंजर्स की कैपेसिटी Business News & Hub

नवी मुंबई एयरपोर्ट पर क्रिसमस से शुरू होंगी कमर्शियल फ्लाइट्स:  अकासा की पहली फ्लाइट दिल्ली से, इंडिगो 10 शहर जोड़ेगी; 2026 तक 9 करोड़ पैसेंजर्स की कैपेसिटी Business News & Hub
  • Hindi News
  • Business
  • Navi Mumbai Airport NMIA: First Flights Start Dec 25, 2025 With Akasa Air & Indigo Routes

मुंबई1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

पूरी तरह से बनने के बाद एयरपोर्ट से रोजाना 300 फ्लाइट उड़ सकेंगी।

नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट (NMIA) पर 25 दिसंबर 2025 से कमर्शियल फ्लाइट्स शुरू हो जाएंगी। अकासा एयर पहली फ्लाइट उड़ाएगी, जो दिल्ली से नवी मुंबई आएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 अक्टूबर को एयरपोर्ट का उद्घाटन किया था, जो मुंबई का दूसरा बड़ा हब बनेगा और जो कनेक्टिविटी बढ़ाएगा। इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट जैसी कैपेसिटी के साथ यह 2026 तक 9 करोड़ पैसेंजर्स हैंडल करेगा।

पहली फ्लाइट्स का शेड्यूल: अकासा एयर से शुरुआत

अकासा एयर की मेडेन (पहली) फ्लाइट 25 दिसंबर 2025 को दिल्ली से नवी मुंबई लैंड करेगी। उसी दिन गोवा रूट भी शुरू होगा। 26 दिसंबर से दिल्ली और कोच्चि कनेक्ट होंगे, जबकि 31 दिसंबर से अहमदाबाद फ्लाइट्स चालू होंगी। कंपनी ने कहा कि यह NMIA से चार शहरों को डायरेक्ट कनेक्ट करेगी।

दूसरी तरफ इंडिगो भी 25 दिसंबर से 10 शहरों से कनेक्टिविटी जोड़ेगी। इसमें दिल्ली, बेंगलुरु, हैदराबाद, अहमदाबाद, लखनऊ, नॉर्थ गोवा (मोपा), जयपुर, नागपुर, कोच्चि और मंगलुरु शामिल है। एयर इंडिया एक्सप्रेस भी साल के अंत तक ऑपरेशंस शुरू करेगी।

अकासा एयर नए एयरपोर्ट को 4 शहरों को कनेक्ट करेगी।

अकासा एयर नए एयरपोर्ट को 4 शहरों को कनेक्ट करेगी।

मुंबई के ट्रैफिक को कम करेगा NMIA एयरपोर्ट

नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट (NMIA) मुंबई के चहल-पहल वाले ट्रैफिक को कम करने के लिए बनाया गया है। यह एयरपोर्ट 1,160 हेक्टेयर में फैला है और फेज 1 में 2.5 करोड़ पैसेंजर्स की कैपेसिटी रखी गई है। यहां से रोजाना 60 फ्लाइट उड़ सकेंगी।

पहले फेज में करीब 19,647 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं, जिसमें एक टर्मिनल और रनवे बनाया गया है। एयरपोर्ट पर 4 टर्मिनल बनाए जाने हैं। सभी फेज पूरे बन जाने के बाद एयरपोर्ट की क्षमता सालाना 9 करोड़ यात्री की हो जाएगी। वहीं, रोजाना 300 फ्लाइट उड़ सकेंगी।

इसका नाम किसान नेता डीबी पाटिल के नाम पर रखा गया है। इसका कंस्ट्रक्शन 2017 में शुरू हुआ था, जो CIDCO (सिटी एंड इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन) की देखरेख में चला। यह प्रोजेक्ट इंडिया की एविएशन ग्रोथ को बूस्ट देगा, खासकर वेस्टर्न इंडिया में।

एयरपोर्ट में अडाणी ग्रुप की 74% हिस्सेदारी

  • इस एयरपोर्ट को अडाणी ग्रुप और महाराष्ट्र सरकार का लैंड डेवलपमेंट प्राधिकरण (CIDCO) मिलकर बना रहा है। इसमें अडाणी ग्रुप की 74% हिस्सेदारी है और CIDCO के पास 26% हिस्सेदारी है। ये जवाहरलाल नेहरू पोर्ट और मुंबई ट्रांस-हार्बर लिंक के पास है, जिससे मुंबई में बढ़ती हवाई यात्रा की जरूरत पूरी करने में मदद मिलेगी।
  • इसका नाम किसान नेता डीबी पाटिल के नाम पर रखा गया है। पाटिल एक प्रमुख किसान नेता थे जिन्होंने महाराष्ट्र में किसानों और स्थानीय लोगों के हकों के लिए संघर्ष किया। पाटिल ने ही नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्रोजेक्ट के लिए जमीन अधिग्रहण के दौरान विस्थापित गांववालों के हक की लड़ाई लड़ी थी।

एयरपोर्ट की 5 तस्वीरें…

नवी मुंबई एयरपोर्ट का पहला फेज भारत का सबसे बड़ा ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट प्रोजेक्ट है, जिसे सार्वजनिक और निजी भागीदारी (PPP) में बनाया गया है।

नवी मुंबई एयरपोर्ट का पहला फेज भारत का सबसे बड़ा ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट प्रोजेक्ट है, जिसे सार्वजनिक और निजी भागीदारी (PPP) में बनाया गया है।

टर्मिनल में कमल जैसी डिजाइन में 12 खूबसूरत और 17 मजबूत खंभे हैं जो छत को सपोर्ट करते हैं।

टर्मिनल में कमल जैसी डिजाइन में 12 खूबसूरत और 17 मजबूत खंभे हैं जो छत को सपोर्ट करते हैं।

नवी मुंबई एयरपोर्ट पर्यावरण के लिए अनूकूल होगा। इसमें इलेक्ट्रिक बस सेवा और देश का पहला वाटर टैक्सी कनेक्शन होगा।

नवी मुंबई एयरपोर्ट पर्यावरण के लिए अनूकूल होगा। इसमें इलेक्ट्रिक बस सेवा और देश का पहला वाटर टैक्सी कनेक्शन होगा।

इस हवाई अड्डे में ऑटोमेटेड पीपल मूवर (APM) सर्विस होगी, जो सभी टर्मिनलों और शहर से हवाई अड्डे को जोड़ेगा।

इस हवाई अड्डे में ऑटोमेटेड पीपल मूवर (APM) सर्विस होगी, जो सभी टर्मिनलों और शहर से हवाई अड्डे को जोड़ेगा।

नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लगभग 1,160 हेक्टेयर (11.6 वर्ग किलोमीटर) में बन रहा है। जो कई फेज में बनेगा। इस प्रोजेक्ट में चार टर्मिनल बनाए जाने हैं।

नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लगभग 1,160 हेक्टेयर (11.6 वर्ग किलोमीटर) में बन रहा है। जो कई फेज में बनेगा। इस प्रोजेक्ट में चार टर्मिनल बनाए जाने हैं।

खबरें और भी हैं…

Source: https://www.bhaskar.com/business/news/navimumbai-airport-nmial-first-commercial-flights-december-25-2025-akasa-air-indigo-routes-136425963.html

ट्रम्प ने बीफ-कॉफी और फलों से टैरिफ हटाया:  एग्रीकल्चर प्रोडक्ट की कीमतों को कम करने के लिए फैसला; अमेरिका में महंगाई सबसे बड़ा मुद्दा Today World News

ट्रम्प ने बीफ-कॉफी और फलों से टैरिफ हटाया: एग्रीकल्चर प्रोडक्ट की कीमतों को कम करने के लिए फैसला; अमेरिका में महंगाई सबसे बड़ा मुद्दा Today World News

चंडीगढ़ में कार की टक्कर से युवक की मौत:  सिर लोहे की ग्रिल से टकराया, मृतक मोबाइल रिपेयर का काम करता था – Chandigarh News Chandigarh News Updates

चंडीगढ़ में कार की टक्कर से युवक की मौत: सिर लोहे की ग्रिल से टकराया, मृतक मोबाइल रिपेयर का काम करता था – Chandigarh News Chandigarh News Updates