in

नवांशहर में किसानों का प्रदर्शन: पुलिस ने चंडीगढ़ कूच करने से रोका, किसानों ने नेशनल हाईवे पर ट्रैक्टर लगाकर धरना शुरू किया – Nawanshahr (Shaheed Bhagat Singh Nagar) News Chandigarh News Updates

नवांशहर में किसानों का प्रदर्शन:  पुलिस ने चंडीगढ़ कूच करने से रोका, किसानों ने नेशनल हाईवे पर ट्रैक्टर लगाकर धरना शुरू किया – Nawanshahr (Shaheed Bhagat Singh Nagar) News Chandigarh News Updates

[ad_1]

 नवांशहर-चंडीगढ़ हाईवे पर डटे किसान।

नवांशहर से चंडीगढ़ प्रदर्शन करने जा रहे किसानों को पुलिस ने रोक दिया है। नवांशहर-चंडीगढ़ हाईवे पर गढ़ी कांनुगो में पुलिस ने चंडीगढ़ जा रहे किसानों को आगे बढ़ने से मना कर दिया है।

.

स्थिति को नियंत्रित करने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। नेशनल हाईवे के रेस्ट हाउस के पास किसानों ने अपनी गाड़ियां और ट्रैक्टर-ट्रॉली खड़ी कर दी हैं। हालांकि, आम नागरिकों की सुविधा का ध्यान रखते हुए यातायात बाधित नहीं किया गया है।

किसान नेताओं में कीर्ति किसान यूनियन के अध्यक्ष सुरिंदर सिंह बैंस, राज्य समिति सदस्य भूपिंदर सिंह वड़ैच प्रमुख रूप से मौजूद हैं। इनके अलावा तरसेम सिंह बैंस, कुलवीर सिंह शाहपुर पट्टी, परमजीत सिंह शहाबपुर, सुरजीत कौर वड़ैच और अन्य किसान नेता भी वहां उपस्थित हैं।

पुलिस प्रशासन की ओर से एसपी पीबीआई इकबाल सिंह का नेतृत्व में डीएसपी सुरिंदर चांद, डीएसपी शाम सुंदर शर्मा, एसएचओ राज परविंदर कौर और एसएचओ सतनाम सिंह मौके पर मौजूद हैं। पुलिस किसानों को चंडीगढ़ की ओर जाने से रोक रही है।

[ad_2]
नवांशहर में किसानों का प्रदर्शन: पुलिस ने चंडीगढ़ कूच करने से रोका, किसानों ने नेशनल हाईवे पर ट्रैक्टर लगाकर धरना शुरू किया – Nawanshahr (Shaheed Bhagat Singh Nagar) News

हेड कोच गौतम गंभीर ने विराट की तारीफ की:  बोले- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दमदार प्रदर्शन किया, मुश्किल हालात में जीत दिलाई Today Sports News

हेड कोच गौतम गंभीर ने विराट की तारीफ की: बोले- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दमदार प्रदर्शन किया, मुश्किल हालात में जीत दिलाई Today Sports News

India expands U.K. footprint as £41 billion partnership boosts growth Today World News

India expands U.K. footprint as £41 billion partnership boosts growth Today World News