नवरात्रों के दूसरे दिन ही शहर रहा जाम, जगह-जगह फंसे रहे वाहन


शांतमई चौक के पास सीवर ओवरफ्लो होने के कारण छोटू राम चौक के पास लगा जाम। अमर उजाला

शांतमई चौक के पास सीवर ओवरफ्लो होने के कारण छोटू राम चौक के पास लगा जाम। अमर उजाला

ख़बर सुनें

त्योहारी सीजन शुरू होने के साथ शहर में खरीदारों की भीड़ उमड़ने लगी है। यही कारण है कि नवरात्र के दूसरे दिन ही शहर की ट्रैफिक व्यवस्था पटरी से उतर गई। शहर के शांतमई चौक से लेकर गोहाना अड्डा और झज्जर मोड़ पर जाम लगा रहा। ऊपर से किला रोड से छोटूराम चौक तक सड़क पर बह रहे सीवर के पानी से राहगीरों, व्यापारियों और वाहन चालकों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा।
ट्रैफिक व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए डीएसपी मुख्यालय डॉक्टर रवींद्र ने शहर की ट्रैफिक व्यवस्था का जायजा लिया। शांतमई चौक से छोटूराम चौक व गोहाना अड्डा तक के मार्ग को जहां वनवे कर दिया गया, वहीं ऑटो चालकों को भरोसे में लेकर दिवाली तक सम-विषम फार्मूले पर विचार करने का फैसला लिया गया।
शहर के अंदर दुर्गा भवन मंदिर से लेकर शांतमई चौक व छोटूराम चौक तक अक्सर जाम की स्थिति रहती है। एलिवेटिड रोड बनने के बाद कुछ राहत जरूर मिली है, मगर त्योहारी सीजन होने के कारण ट्रैफिक व्यवस्था चरमरा गई है।
नवरात्र के दूसरे दिन मंगलवार को पूरे शहर में जाम की स्थिति रही। शांतमई चौक, गोहाना अड्डा, छोटूराम चौक, सुखपुरा चौक व झज्जर मोड़ पर जाम लगा रहा, जबकि एलिवेटिड रोड, अंबेडकर चौक, सोनीपत स्टैंड, सुभाष रोड पर भी वाहन रेंगते नजर आए। क्योंकि तीन दिन के सरकारी अवकाश के बाद मंगलवार को कार्यालय खुले। साथ ही श्राद्धों के बाद लोग नवरात्र शुरू होने पर बाजारों में खरीदारी के लिए निकले।
सड़क पर बह रहा सीवर का पानी, सांस लेना मुश्किल
छोटूराम चौक से झज्जर मोड़ तक सीवर लाइन जाम होने से दूषित पानी सड़क पर बह रहा है। जाम के बीच लोगों को निकला मुश्किल हुआ। पालिका बाजार में आने वाले ग्राहकों के लिए तो निकलने तक का रास्ता नहीं बचा था। रोहतक व्यापार मंडल के महासचिव एवं पालिका बाजार के प्रधान गुलशन निझावन ने जिला प्रशासन से पुख्ता कदम उठाने की मांग की है।
यह तैयार हुआ ट्रैफिक प्लान, एसपी के पास मंजूरी के लिए भेजा
रेलवे स्टेशन व झज्जर रोड की तरफ से आने वाले वाहन छोटूराम चौक की तरफ नहीं जाएंगे। उनको गोहाना अड्डे से गुजारा जाएगा।
गोहाना अड्डे की ओर से शांतमई चौक की तरफ आने वाले वाहन छोटूराम चौक से घूमकर आएंगे।
दुर्गा भवन के सामने स्थित महाराजा अग्रसेन पार्किंग भरने के बाद सिटी थाने के सामने पुराने बस स्टैंड की खाली जगह में वाहनों को खड़ा करवाया जाएगा।
महाराजा अग्रसेन पार्किंग भरने के बाद उसके सामने खाली पड़ी जगह में अस्थायी पार्किंग बनेगी।
ट्रैफिक पुलिस करेगी पैदल गश्त, कहां होंगे कितने पुलिसकर्मी
झज्जर रोड टी प्वाइंट पर एक हवलदार व दो होमगार्ड तैनात रहेंगे।
कच्चा बेरी रोड के मोड़ पर नाका लगेगा, जहां एक हवलदार व दो होमगार्ड तैनात होंगे।
झज्जर रोड टी प्वाइंट से कच्चा बेरी रोड मोड़ तक 10 से 15 पुलिसकर्मी पैदल गश्त करेंगे।
झज्जर रोड टी प्वाइंट से रेलवे स्टेशन पर पीसीआर गश्त करेगी।
महाराजा अग्रसेन पार्किंग में वाहनों को खड़ा कराने के लिए तीन पुलिसकर्मी तैनात होंगे।
माल गोदाम रोड पर यातायात कंट्रोल करने के लिए तीन पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे।
दिवाली तक का ट्रैफिक प्लान बना रहे हैं। शहर में ऑटो चालकों से बात करके सम-विषम फार्मूला लागू करने का प्रयास कर रहे हैं। डीएसपी मुख्यालय डॉ. रवींद्र ने शहर की ट्रैफिक व्यवस्था का जायजा लिया है। ट्रैफिक पुलिस में जवानों को बढ़ा रहे हैं, ताकि त्योहारी सीजन में लोगों को परेशानी न हो। -उदय सिंह मीना, पुलिस अधीक्षक रोहतक।

त्योहारी सीजन शुरू होने के साथ शहर में खरीदारों की भीड़ उमड़ने लगी है। यही कारण है कि नवरात्र के दूसरे दिन ही शहर की ट्रैफिक व्यवस्था पटरी से उतर गई। शहर के शांतमई चौक से लेकर गोहाना अड्डा और झज्जर मोड़ पर जाम लगा रहा। ऊपर से किला रोड से छोटूराम चौक तक सड़क पर बह रहे सीवर के पानी से राहगीरों, व्यापारियों और वाहन चालकों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा।

ट्रैफिक व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए डीएसपी मुख्यालय डॉक्टर रवींद्र ने शहर की ट्रैफिक व्यवस्था का जायजा लिया। शांतमई चौक से छोटूराम चौक व गोहाना अड्डा तक के मार्ग को जहां वनवे कर दिया गया, वहीं ऑटो चालकों को भरोसे में लेकर दिवाली तक सम-विषम फार्मूले पर विचार करने का फैसला लिया गया।

शहर के अंदर दुर्गा भवन मंदिर से लेकर शांतमई चौक व छोटूराम चौक तक अक्सर जाम की स्थिति रहती है। एलिवेटिड रोड बनने के बाद कुछ राहत जरूर मिली है, मगर त्योहारी सीजन होने के कारण ट्रैफिक व्यवस्था चरमरा गई है।

नवरात्र के दूसरे दिन मंगलवार को पूरे शहर में जाम की स्थिति रही। शांतमई चौक, गोहाना अड्डा, छोटूराम चौक, सुखपुरा चौक व झज्जर मोड़ पर जाम लगा रहा, जबकि एलिवेटिड रोड, अंबेडकर चौक, सोनीपत स्टैंड, सुभाष रोड पर भी वाहन रेंगते नजर आए। क्योंकि तीन दिन के सरकारी अवकाश के बाद मंगलवार को कार्यालय खुले। साथ ही श्राद्धों के बाद लोग नवरात्र शुरू होने पर बाजारों में खरीदारी के लिए निकले।

सड़क पर बह रहा सीवर का पानी, सांस लेना मुश्किल

छोटूराम चौक से झज्जर मोड़ तक सीवर लाइन जाम होने से दूषित पानी सड़क पर बह रहा है। जाम के बीच लोगों को निकला मुश्किल हुआ। पालिका बाजार में आने वाले ग्राहकों के लिए तो निकलने तक का रास्ता नहीं बचा था। रोहतक व्यापार मंडल के महासचिव एवं पालिका बाजार के प्रधान गुलशन निझावन ने जिला प्रशासन से पुख्ता कदम उठाने की मांग की है।

यह तैयार हुआ ट्रैफिक प्लान, एसपी के पास मंजूरी के लिए भेजा

रेलवे स्टेशन व झज्जर रोड की तरफ से आने वाले वाहन छोटूराम चौक की तरफ नहीं जाएंगे। उनको गोहाना अड्डे से गुजारा जाएगा।

गोहाना अड्डे की ओर से शांतमई चौक की तरफ आने वाले वाहन छोटूराम चौक से घूमकर आएंगे।

दुर्गा भवन के सामने स्थित महाराजा अग्रसेन पार्किंग भरने के बाद सिटी थाने के सामने पुराने बस स्टैंड की खाली जगह में वाहनों को खड़ा करवाया जाएगा।

महाराजा अग्रसेन पार्किंग भरने के बाद उसके सामने खाली पड़ी जगह में अस्थायी पार्किंग बनेगी।

ट्रैफिक पुलिस करेगी पैदल गश्त, कहां होंगे कितने पुलिसकर्मी

झज्जर रोड टी प्वाइंट पर एक हवलदार व दो होमगार्ड तैनात रहेंगे।

कच्चा बेरी रोड के मोड़ पर नाका लगेगा, जहां एक हवलदार व दो होमगार्ड तैनात होंगे।

झज्जर रोड टी प्वाइंट से कच्चा बेरी रोड मोड़ तक 10 से 15 पुलिसकर्मी पैदल गश्त करेंगे।

झज्जर रोड टी प्वाइंट से रेलवे स्टेशन पर पीसीआर गश्त करेगी।

महाराजा अग्रसेन पार्किंग में वाहनों को खड़ा कराने के लिए तीन पुलिसकर्मी तैनात होंगे।

माल गोदाम रोड पर यातायात कंट्रोल करने के लिए तीन पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे।

दिवाली तक का ट्रैफिक प्लान बना रहे हैं। शहर में ऑटो चालकों से बात करके सम-विषम फार्मूला लागू करने का प्रयास कर रहे हैं। डीएसपी मुख्यालय डॉ. रवींद्र ने शहर की ट्रैफिक व्यवस्था का जायजा लिया है। ट्रैफिक पुलिस में जवानों को बढ़ा रहे हैं, ताकि त्योहारी सीजन में लोगों को परेशानी न हो। -उदय सिंह मीना, पुलिस अधीक्षक रोहतक।

.


What do you think?

सीवाईएसएस ने प्रदर्शन कर उठाया फीस काउंटर का मुद्दा

सिटको के कर्मचारियों को निराशा, कॉन्ट्रैक्ट पर काम कर रहे कर्मियों को अभी नहीं मिलेगा डीसी रेट