in

नवरात्रि व्रत में कुट्टू का आटा बना मुसीबत, अंबाला में 25लोगों की बिगड़ी तबीयत Haryana News & Updates

नवरात्रि व्रत में कुट्टू का आटा बना मुसीबत, अंबाला में 25लोगों की बिगड़ी तबीयत Haryana News & Updates
#

[ad_1]

Last Updated:

अंबाला में इन दिनों कुट्टू का आटा खाने से कई लोग बीमार हो रहे हैं और गंभीर स्थिति में अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं.

X

फाइल फोटो

हाइलाइट्स

  • अंबाला में कुट्टू का आटा खाने से कई लोग बीमार हुए.
  • स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है, कोई नया मामला नहीं.
  • पुराना कुट्टू का आटा खरीदने से बचें, गुणवत्ता जांचें.

अंबाला. नवरात्रि का त्यौहार चल रहा है और उत्तर भारत में इसे नौ दिनों तक बड़े धूमधाम से मनाया जाता है. इन नौ दिनों में कुछ लोग व्रत रखते हैं, जबकि कुछ लोग सात दिन व्रत रखकर आठवें दिन कन्या पूजन करते हैं. इस व्रत के दौरान विशेष प्रकार का खाना खाया जाता है, जिसमें कुट्टू का आटा भी शामिल है. हालांकि, अंबाला में इन दिनों कुट्टू का आटा खाने से कई लोग बीमार हो रहे हैं और गंभीर स्थिति में अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग और खाद्य सुरक्षा विभाग की लापरवाही के कारण समय पर जांच नहीं हो पा रही है, जिससे लोग लगातार बीमार हो रहे हैंय

लोकल 18 ने अंबाला शहर नागरिक अस्पताल की पीएमओ डॉ. रेणु बेरी पजनी से बातचीत की. उन्होंने बताया कि पहले नवरात्रि के दिन कुट्टू के आटे के कारण 17 मरीज अस्पताल आए थे, जिनका इलाज करके उन्हें छुट्टी दे दी गई थी. दूसरे नवरात्रि के दिन कुट्टू के आटे के कारण 8 मरीज इमरजेंसी ओपीडी में आए थे, जिनमें से एक की स्थिति गंभीर थी और उसे भर्ती कर लिया गया था, बाकी को छुट्टी दे दी गई थी.

#

डॉ. रेणु बेरी ने बताया कि अब स्थिति ठीक है और कुट्टू के आटे से बीमार होने का कोई नया मामला सामने नहीं आया है. स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है और खाद्य सुरक्षा विभाग इसकी रिपोर्ट बना रहा है. उन्होंने कहा कि गर्मियों में लोग पुराना कुट्टू का आटा खरीद लाते हैं, जिससे उनकी तबियत खराब हो जाती है. इसलिए, वह सलाह देती हैं कि कुट्टू का आटा खरीदते समय उसकी अच्छे से जांच करें और अच्छी गुणवत्ता का आटा ही घर लेकर जाएं.

homeharyana

नवरात्रि व्रत में कुट्टू का आटा बना मुसीबत, अंबाला में 25लोगों की बिगड़ी तबीयत

[ad_2]

सहजन के पत्तों का काढ़ा पीने से दूर होंगी ये 5 बीमारियां, मिनटों में इस तरह करें तैयार Health Updates

सहजन के पत्तों का काढ़ा पीने से दूर होंगी ये 5 बीमारियां, मिनटों में इस तरह करें तैयार Health Updates

भाजपा लुधियाना उपचुनाव की तैयारी में जुटी:  तीन आब्जर्वर नियुक्त, नरेंद्र रैना बनाए इंचार्ज, उम्मीदवार अभी घोषित नहीं – Punjab News Chandigarh News Updates

भाजपा लुधियाना उपचुनाव की तैयारी में जुटी: तीन आब्जर्वर नियुक्त, नरेंद्र रैना बनाए इंचार्ज, उम्मीदवार अभी घोषित नहीं – Punjab News Chandigarh News Updates